कॉमेट नाम से आएगी MG की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार, इसी साल होगी लॉन्च
भारतीय बाजार के लिए MG मोटर्स एक एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार तैयार कर रही है। यह एक दो दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। देश में इस गाड़ी को कॉमेट नाम से लॉन्च किया जायेगा। यह जानकारी MG मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने दी है। MG कॉमेट कंपनी के ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाने वाला नवीनतम मॉडल है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
वुलिंग्स एयर पर आधारित है यह गाड़ी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसे MG के साझेदारी वाली ब्रांड वुलिंग्स एयर (Wuling's Air EV) के आधार पर बनाया गया है। MG मोटर कंपनी ने हाल ही में इस गाड़ी को E230 नाम से इंडोनेशिया में पेश किया गया था। कंपनी के सूत्रों का कहना है कि MG कॉमेट को भारतीय परिस्थितियों के लिए संशोधित और अनुकूलित किया जाएगा। खासतौर पर इसके एयर कॉन और बैटरी थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम को मजबूत किया जाएगा।
कैसा है MG कॉमेट का लुक?
MG कॉमेट EV को बॉक्सी लुक मिला है। सामने की तरफ इसमें क्रोम स्ट्रिप्स के माध्यम से जुड़ा चौड़ा लाइट बार दिया गया है जो सीधे दरवाजे पर लगे विंग मिरर तक आता है। इस लाइट बार के नीचे चार्जिंग पोर्ट डोर दिया गया है, जिस पर MG का लोगो होगा। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर चलेगी यह गाड़ी
इलेक्ट्रिक वाहन के फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इस EV का व्हीलबेस 2010mm होगा। वहीं इसकी लंबाई 2.9 मीटर होगी, जिससे यह मारुति ऑल्टो से लगभग 400mm छोटी होगी। कंपनी इसे इस तरह बना रही है कि खासकर भीड़-भाड़ वाले शहरों में इसे चलाना और पार्क करना आसान हो। कार में लगभग 20kWh से 25kWh की बैटरी पैक मिलेगा, जो 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में MG की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जाएगा।
महिंद्रा भी लेकर आ रही छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी
पिछले साल महिंद्रा ने अपनी दो दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल एटम को भारत में पेश किया था। सबसे पहले इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था, जहां इसे काफी पसंद किया गया। इसके आकार की बात करें तो एटम की लंबाई 2728mm, चौड़ाई 1452mm और ऊंचाई 1576mm रखी गई है, वहीं इसके व्हीलबेस को 1885mm का रखा गया है। कंपनी की मानें तो यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।