पिछले महीने इन सेडान गाड़ियों का चला जादू, देखिए टॉप तीन में किसको मिली जगह
पिछले महीने भारतीय बाजार में सेडान गाड़ियों की मांग SUVs से थोड़ी कम रही। जनवरी में कुल वाहनों की बिक्री में इनकी हिस्सेदारी सिर्फ 10 प्रतिशत ही रही। वर्तमान में देश में कॉम्पैक्ट से लेकर लग्जरी सेडान गाड़ियां उपलब्ध हैं, जिसमें से कॉम्पैक्ट सेडान गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है। आज हम आपके लिए पिछले महीने भारत में खरीदे गए टॉप सेडान कार के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।
मारुति सुजुकी डिजायर
नई जनरेशन की मारुति सुजुकी डिजायर इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है। इसे थोड़े समय पहले ही अपने नए अवतार में लॉन्च किया गया था। सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में यह कार सबकी पहली पसंद बनी हुई है। मारुति ने डिजायर की 14,976 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल दिसंबर में बेची गई कुल डिजायर की तुलना में करीब 4,000 यूनिट ज्यादा है। पिछले साल जनवरी में डिजायर सब-कॉम्पैक्ट सेडान की बिक्री का आकड़ा 15,125 यूनिट था।
मारुति सुजुकी डिजायर में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन और CNG किट का विकल्प दिया गया है। यह इंजन 6,000 पर 70bhp की पावर और 4,000rpm पर 95Nm का टार्क जनरेट करता है। कार में ऑल LED लाइटिंग सेटअप, 5-सीटर केबिन, कई एयरबैग, मल्टी फंक्शनल स्टेयरिंग व्हील और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस कार की कीमत 5.98 लाख से 9.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है।
होंडा अमेज
होंडा ने हाल ही में भारत में सब-कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। यह 2013 में लॉन्च होने के बाद से देश में कंपनी की सबसे सफल मॉडल में से एक रहा है। दिसंबर 2021 तक कंपनी ने इस कार की दो लाख यूनिट्स की डिलीवरी की। जनवरी में होंडा ने भारत में अमेज की 5,395 यूनिट्स बेचीं. यह पिछले साल इसी महीने के दौरान होंडा द्वारा बेची गई 5,477 यूनिट्स की तुलना में थोड़ी कम है।
होंडा अमेज में मिलते हैं ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो सेकंड जनरेशन अमेज कार में डुअल-टोन केबिन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड एक्टिवेशन, मल्टी-व्यू और गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, अन्य सेफ्टी फीचर्स के रूप में डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर आते हैं।
होंडा सिटी
पिछले महीने इस सेगमेंट में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान होंडा सिटी रही। होंडा ने पिछले महीने सिटी सेडान की 3,950 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल जनवरी में बेची गई 3,667 यूनिट्स से लगभग 8 प्रतिशत अधिक है। होंडा सिटी बेहद आकर्षक लुक में आती है, जिसमें एक स्लोपिंग रूफ, एक मस्कुलर हुड, एक क्रोम ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप मिलते हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ आती है।