ये हैं जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियां, मारुति वैगनआर फिर सबसे आगे
जनवरी महीने के खत्म होते ही कार निर्माताओं ने सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें कुछ कारों ने हमेशा की तरह बाजार में अपना दबदबा कायम रखा तो कुछ ने आते ही जबरदस्त बिक्री की। इन कारों से न सिर्फ कंपनी को मुनाफा हुआ बल्कि इन्होंने सबसे ज्यादा बिक्री का रिकार्ड भी बनाया। इसलिए हम आपके लिए टॉप-10 ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी बिक्री जनवरी महीने में सबसे ज्यादा हुई है।
मारुति वैगनआर ने फिर मारी बाजी
हमेशा की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी वैगनआर 20,334 यूनिट्स की बिक्री के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है। कंपनी ने जनवरी, 2021 में 17,165 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे जनवरी में इसे 18.46 प्रतिशत की बढ़त मिली है। फिलहाल, मारुति सुजुकी भारत में CNG गाड़ियों की लॉन्चिंग में लगी हुई है और इस रेंज में वैगनआर, ऑल्टो, S-प्रेसो, ईको और अर्टिगा जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये कारें
19,108 यूनिट्स की बिक्री के साथ स्विफ्ट जनवरी महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। स्विफ्ट की जनवरी, 2021 में 17,180 यूनिट्स बिकी थी, जिससे इसने पिछले साल की तुलना में 11.22 प्रतिशत ज्यादा बिक्री दर्ज की। चार पायदान ऊपर आकर मारुति की डिजायर तीसरे नंबर पर रही। जनवरी में इसकी 14,967 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले जनवरी में इसकी 15,125 यूनिट्स बिकी थी। इस तरह इसे पिछले महीने 1.04 प्रतिशत का नुकसान भी हुआ।
नेक्सन और ऑल्टो को मिला ये स्थान
इस लिस्ट में अपनी पकड़ को मजबूत रखते हुए टाटा नेक्सन अपने चौथा स्थान पर कायम है। जनवरी में नेक्सन की 13,816 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल बेची गई 8,225 यूनिट्स से 67.98 प्रतिशत ज्यादा हैं। जनवरी महीने में मारुति सुजुकी ऑल्टो एक पायदान ऊपर खिसक कर पांचवे नंबर पर आ गई है। इस महीने ऑल्टो की 12,342 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल 18,260 यूनिट्स बेची गई थी। इस तरह जनवरी में 32.41 प्रतिशत की गिरावट आई है।
लिस्ट में आगे हैं ये कारें
एक पायदान नीचे गिरकर मारुति की शानदार मल्टी पर्पज व्हीकल अर्टिगा छठे स्थान पर आ गई है। जनवरी में अर्टिगा की 11,847 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल इसकी 9,565 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह इसे 23.86 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। जनवरी लिस्ट में धमाकेदार एंट्री के साथ किआ सेल्टोस सातवें नंबर पर है। सेल्टोस ने पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी में 16.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,483 यूनिट्स की बिक्री की है।
इन कारों को भी लिस्ट में मिली है जगह
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई वेन्यू है, जिसकी जनवरी में 11,377 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, नौवें स्थान पर मारुति की ईको वैन ने जगह बनाई है। जनवरी में ईको ने 10,528 यूनिट्स बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 9.86 प्रतिशत कम है। 10वें नंबर पर टाटा पंच है। पंच की जनवरी में 10,027 यूनिट्स बिकी। आपको बता दें कि अक्टूबर के बाद जनवरी में टाटा पंच टॉप-10 लिस्ट में जगह बना पाई है।