
जून में हुंडई क्रेटा से लेकर मारुति फ्रोंक्स तक जमकर बिकीं, जानिए शीर्ष-10 मॉडल
क्या है खबर?
SUV सेगमेंट में पकड़ बनाने के लिए सभी कंपनियां पूरा जोर लगा रही हैं। यही कारण है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली शीर्ष-10 SUVs की सूची में सभी का मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला है। इस सूची में हुंडई क्रेटा जून में मारुति ब्रेजा को पछाड़ पहले पायदान पर पहुंच गई है। कार निर्माता को बिक्री में 3 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। इसकी बिक्री पिछले साल जून की 16,293 की तुलना में घटकर 15,786 रह गई है।
ब्रेजा
दूसरे पायदान पर रही मारुति की यह गाड़ी
पिछले महीने मारुति ब्रेजा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है। इसे जून, 2024 की 13,172 की तुलना में 14,507 बिक्री हासिल हुई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो तीसरे स्थान पर बरकरार है, जिसकी बिक्री पिछले साल की 12,307 के मुकाबले 12,740 हो गई है। चौथे नंबर की टाटा नेक्सन 11,602 नए ग्राहक बनाने में कामयाब रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 12,066 रही थी। इसी प्रकार 10,446 बिक्री के साथ टाटा पंच 5वें पायदान पर रही है।
थार
थार की बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा
मारुति सुज़ुकी फ्रोंक्स 9,815 की बिक्री के साथ मई की तुलना में चौथे से छठे पायदान पर नीचे खिसक गई है। महिंद्रा थार 77 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 7वें नंबर पर रही है। इसे पिछले साल की बिक्री 5,376 की तुलना में जून में बढ़कर 9,542 हो गई। इसी प्रकार टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर (7,462), महिंद्रा XUV 3XO (7,089) और हुंडई वेन्यू (6,858) सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में क्रमश: 8वें, 9वें और 10वें पायदान पर रही हैं।