
मारुति नेक्सा कारों पर हजारों रुपये बचाने का मौका, किस मॉडल पर कितनी होगी?
क्या है खबर?
दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी ने त्योहारी सीजन से पहले अपनी नेक्सा डीलरशिप से बेचे जाने वाल मॉडल्स के लिए शानदार ऑफर की घोषणा की है। जुलाई में छूट और अन्य लाभ 2 लाख रुपये तक बढ़ गए हैं। ऑफर के तहत फ्री विस्तारित वारंटी, बिना किसी अतिरिक्त लागत के स्पेशल एडिशन पैकेज और अतिरिक्त अपग्रेड बोनस भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं इस महीने मारुति नेक्सा मॉडल्स पर कितनी छूट दी जा रही है।
बलेनो
बलेनो पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का होगा फायदा
मारुति सुजुकी इग्निस पर इस महीने 62,100 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं, जिसमें 30,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर 45,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ 1.10 लाख रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं, जबकि सियाज पर 50,000 रुपये की बचत होगी। साथ ही मारुति सुजुकी फ्रोंक्स टर्बो पर 75,000 रुपये, पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपये और CNG वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा।
सर्वाधिक छूट
इस मॉडल पर मिलेगी सबसे बड़ी छूट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के पुराने मॉडल के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट पर 2 लाख रुपये और 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है। CNG वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट है। AWD वेरिएंट 1.15 लाख रुपये, अल्फा और जेटा वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक नकद छूट के साथ 50,000 रुपये की डोमिनेशन किट मिलेगी। अपडेटेड ग्रैंड विटारा 1.15 लाख रुपये की छूट और 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आ रही है।
जिम्नी
जिम्नी पर भी होगी जबरदस्त बचत
कार निर्माता लाइफस्टाइल SUV जिम्नी पर 1 लाख रुपये तक की नकद छूट की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही प्रीमियम MPV मारुति सुजुकी इनविक्टो के टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर 1.40 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है, जिसमें 25,000 रुपये की नकद छूट शामिल है। इसके अलावा अगर आप मारुति सुजुकी XL6 खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस पर 25,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है।