
टॉम क्रूज हैं रेसिंग कारों के शौकीन, कलेक्शन में शामिल हैं ये शानदार गाड़ियां
क्या है खबर?
टॉम क्रूज दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी सितारों में से एक हैं और वह अपने करियर की शुरुआत से ही एक कार लवर रहे हैं।
टॉम का वाहन कलेक्शन उनकी प्रसिद्धि जितना ही अनोखा है। इसमें विंटेज और लग्जरी कारों से लेकर तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें और फाइटर जेट के अलावा भी बहुत कुछ शामिल है।
उन्हें खुद अपने स्टंट करने और कार ड्राइव करने का शौक है।
आइए, जानते हैं उनके शानदार कार कलेक्शन के बारे में।
#1
BMW 7-सीरीज
टॉम क्रूज के कार कलेक्शन में जर्मन कार ब्रांड BMW की सबसे शानदार कार BMW 7-सीरीज शामिल है। इनकी यह सेडान कार 4.4 लीटर V8 इंजन के साथ है, जिसमें 536bhp की पावर बनाने की क्षमता है। यह आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।
भारत में यह कार 3.0 लीट के इंजन विकल्प में मौजूद है, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये से शुरू होती है।
यह 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 4.1 सेकंड में हासिल कर सकती है।
#2
शेवरले शेवेल सुपर स्पोर्ट
टॉम क्रूज के कलेक्शन में एक 1975 मॉडल विंटेज कार शेवरले शेवेल सुपर स्पोर्ट शामिल है।
टॉम की इस कार में 6.5 लीटर V8 इंजन दिया गया है, जो 375bhp की पावर और 563Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता करने की क्षमता रखता है।
चूंकि यह इतनी पुरानी कार है, इसलिए आज इसकी कीमत का सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। कंपनी ने इस कार का उत्पादन 1964 से 1977 के बीच किया था।
#3
बुगाटी वेरॉन
दुनिया में सबसे महंगी और सबसे तेज कारों में से एक बुगाटी वेरॉन टॉम क्रूज के कार कलेक्शन में शामिल है।
भारत में इसकी कीमत करीब 11.40 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसमें 8.0 लीटर W16 मेगा-पावर इंजन दिया जाता है, जो 1200bhp की पावर और 1500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.5 सेकंड में हासिल कर सकती है।
#4
पोर्श 993
पुराने जमाने की सबसे लोकप्रिय कार पोर्श 993 आज भी टॉम क्रूज के गराज की शान बढ़ा रही है। पोर्श का यह मॉडल बेहद दुर्लभ है, इसका उत्पादन सीमित संख्या में 1994 से 1998 के बीच किया गया था।
इनकी यह कार 3.6 लीटर इंजन के साथ है, जो 402bhp की पावर और 541Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
नब्बे की दशक में इस कार की कीमत लगभग 80 लाख रुपये हुआ करती थी।
जानकारी
टॉम क्रूज के कलेक्शन ये गाड़ियां भी हैं शामिल
इनके अलावा सुपरस्टार टॉम क्रूज के कार कलेक्शन में शेवरले कार्वेट C1, 1985 की मशहूर रेसिंग कार निसान 300ZX SCCA, सेलेन मस्टैंग जैसी कुछ और लग्जरी स्पोर्ट्स गाड़ियां उपलब्ध हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 60 साल की उम्र के टॉम क्रूज के पास खुद के पांच जेट हैं। टॉम अपने कुछ इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी कर चुके हैं कि 1994 से ही उनके पास एक पायलट लाइसेंस भी है।
मिशन इम्पॉसिबल के अभिनेता टॉम के पास मौजूद जेट्स में सबसे आलीशान 'गल्फस्ट्रीम IV' है। यह न केवल 19 यात्रियों को ले जा सकता है, बल्कि इसमें एक सिनेमा हॉल और हॉट टब भी है।