बाइक सीखना है आसान, इन टिप्स से लगेगा कम समय
आजकल ज्यादातर लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं। इससे उनका काम आसान भी होता है और समय भी कम लगता है। सुविधाओं को देखते हुए जिन लोगों को बाइक चलाना नहीं आता, वो भी इसे सीखना चाहते हैं। हालांकि, बाइक चलाना मुश्किल काम नहीं हैं, लेकिन किसी भी काम को आसानी से सीखने के लिए ठीक तरीके और स्ट्रेटजी की जरूरत होती है। इसलिए यहां हमने बाइक सीखने के लिए टिप्स बताई हैं।
मन से डर को निकालें और ठीक बाइक सिलेक्ट करें
अगर आपको बाइक चलाना सीखना है तो सबसे पहले उसके लिए मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा। मन से सभी प्रकार के डर निकालने होंगे। अगर सड़क हादसों से डरेंगे तो बाइक सीखने में बहुत दिक्कत आएगी। इसके बाद एक ठीक बाइक को सिलेक्ट करें। कुछ बाइक्स ज्यादा वजन की होती हैं, उन्हें बैलेंस करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए कम वजन की और चलाने में आसान बाइक को सिलेक्ट करें। इससे जल्द सीख पाएंगे।
सिखाने वाले के सुझाव मानें और सुरक्षा का रखें ध्यान
कुछ भी सिखाने के लिए सही दिशानिर्देश और सुझावों की जरूरत होती है। इस बात का ध्यान रखते हुए किसी ऐसे व्यक्ति से बाइक सीखें, जिसे अनुभव और जानकारी हो। साथ ही उसके द्वारा दिए जाने वाले सभी सुझावों और दिशानिर्देशों को मानें। इसके अलावा बाइक सीखने के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और कई चीजें जैसे हेलमेट, जैकेट, ग्लव्स और बूट आदि पहनें। इससे गिरने पर चोट भी नहीं लगती है और आप सुरक्षित रहते हैं।
खाली मैदान या कम भीडभाड वाली जगह जाएं
बाइक सीखने के लिए एक ऐसे स्थान का चयन करें, जहां भीडभाड कम होती हो। इसके अलावा आप खाली मैदानों में भी बाइक्स सीख सकते हैं। भीडभाड वाली जगहों पर बाइक सीखना काफी मुश्किल होता है। साथ ही दुर्घटना होने का डर भी रहता है। इसलिए पहले खाली मैदानों में सीखें। जब थोड़ा सीख जाएं। उसके बाद सड़क पर चलाने का अभ्यास करें। हालांकि, तब भी ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर न जाएं।
क्लच और गियर आदि के बारे में सब कुछ जान लें
आपको बाइक में लगे क्लच, गियर और ब्रेक आदि के बारे में अच्छी तरह से जान लेना चाहिए। इससे बाइक सीखने में आसानी होगी, क्योंकि आपको पहले ही काफी कुछ पता होगा। साथ ही इससे गलती भी नहीं होगी और आपको पता होगा कि कौन सा पार्ट किस लिए उपयोग करते हैं और इसका गलत इस्तेमाल करने से होने वाले हादसों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी। ऐसे आप कम समय में और आसानी से बाइक चलाना सीख पाएंगे।