Page Loader
होंडा ने अपने स्कूटर्स और बाइक्स के दाम बढ़ाए, जानिये नई कीमतें

होंडा ने अपने स्कूटर्स और बाइक्स के दाम बढ़ाए, जानिये नई कीमतें

Oct 09, 2020
04:19 pm

क्या है खबर?

जहां एक तरह होंडा अक्टूबर में अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं दूसरी तरह उसने अपने कुछ स्कूटर्स और बाइक्स के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप होंडा का स्कूटर और बाइक लेने का विचार कर रहे हैं तो उससे पहले उनकी नई कीमतों के बारे में जरूर जांच लें। उसके बाद अंतिम फैसला लें। आपकी मदद के लिए हमने यहां सभी स्कूटर्स और बाइक्स के बढ़े हुए दाम बताए हैं।

#1

X ब्लेड BS6 (X-Blade BS6)

X ब्लेड BS6 को 1,05,325 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। अब इसे बढ़ाकर 1,06,027 रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब है कि बाइक की कीमत में कुल 702 रुपये का उछाल आया है। बढ़ी कीमत के बाद अब इसका ड्युअल डिस्क वेरिंएट 1,10,308 रुपये में उपलब्ध है। होंडा की इस बाइक में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड इंजन दिया गया है, जो 13.5bhp की पॉवर और 14.7nm का टॉर्क देता है।

#2

डियो BS6 (Dio BS6)

होंडा के लोकप्रिय स्कूटर डियो BS6 की कीमत को भी 955 रुपये बढ़ा दिया गया है। कीमत बढ़ने के बाद अब इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 61,497 रुपये (दिल्ली में) और DLX ट्रिम की कीमत 64,847 रुपये हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा के इस दमदार स्कूटर में 110cc का इंजन लगा हुआ है, जो 7.9bhp की पॉवर और 8.9nm का टॉर्क देता है।

#3

एक्टिवा 6G (Activa 6G)

होंडा के बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा 6G की कीमतों में अप्रैल में 552 रुपये का उछाल आया था और अब एक बार फिर इसके सभी वेरिएंट के दामों को 955 रुपये बढ़ा दिया है। इसके बाद अब इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 65,419 रुपये और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 66,919 रुपये हो गई है। इसमें 109cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, 7.6bhp की पॉवर और 8.79nm का टॉर्क देता है।

#4

एक्टिवा 125 BS6 (Activa 125 BS6)

होंडा एक्टिवा 125 BS6 की कीमत भी अप्रैल में बढ़ाई गई थी, लेकिन एक बार फिर कंपनी द्वारा इसके दामों में 955 रुपये की बढोतरी की गई है। अब बाजार में इसका ड्रम वेरिएंट 68,997 रुपये, ड्रम एलॉय वेरिएंट 72,497 रुपये और फ्रंट डिस्क वेरिएंट 75,997 रुपये में उपलब्ध है। इस बाइक में सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है, जो 8.29bhp की पॉवर और 10.3nm का टॉर्क देता है।