Page Loader
बारिश में बाइक चालते समय बहुत काम आते हैं ये फीचर, टल जाता है हादसा 
बारिश में बाइक के फिसलने की संभावना बढ़ जाती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

बारिश में बाइक चालते समय बहुत काम आते हैं ये फीचर, टल जाता है हादसा 

Aug 27, 2024
08:21 am

क्या है खबर?

मानसून की बारिश के दौरान गीली सड़क पर मोटरसाइकिल फिसलने की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण बाइक हादसों में इजाफा हो जाता है। ऐसे में इस दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत होती है। बाइक निर्माता भी ऐसे हादसों से बचने के लिए मौजूदा मॉडल्स को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश करती हैं। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं तो उसमें ये 3 फीचर जरूर होने चाहिए।

CBS

कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से एक साथ लगते हैं दोनों ब्रेक 

कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) बाइक्स में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। यह फीचर मोटरसाइकिल के दोनों पहियों के साथ दिया जाता है। इसमें बाएं ब्रेक लीवर से ही आगे और पीछे दोनों ब्रेक एक साथ लगते हैं। CBS के साथ फ्रंट ब्रेक को बाएं ब्रेक लीवर के जरिए अलग से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर से लैस बाइक्स में पिछले पहिए के लॉक होने या फिसलने की संभावना नहीं रहती और हादसा होने से बच जाता है।

ट्रैक्शन कंट्रोल 

ट्रैक्शन कंट्रोल करता है बाइक को नियंत्रित 

ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी गीली सड़क पर सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है। यह टायर और सड़क के बीच फिसलन को कम करता है और ग्रिप को बनाए रखने में मदद करता है। यानी यह आपकी बाइक के व्हील्स को कंट्रोल खोने से बचाता है, जिससे यह अनियंत्रित ना हो सके। बारिश के पानी या कीचड़ वाली सड़क पर बाइक के टायर अक्सर फिसलने लगते हैं, लेकिन ट्रैक्शन कंट्रोल ऐसा नहीं होने देता है।

ABS

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं होने देता पहियों को लाॅक

बारिश के मौसम में कई बार आपको अचानक से ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसा करने पर गीली सड़क होने के कारण आपकी बाइक फिसल सकती है। अगर, बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है तो आप हादसे से बचे रहेंगे। इसमें लगे वाल्व और स्पीड सेंसर ब्रेक लगने पर वाहन के पहियों को लॉक होने से रोकते हैं। इस वजह से दोपहिया वाहन बिना फिसले रुक जाता है और बाइक कंट्रोल नहीं खोती।