बारिश में बाइक चालते समय बहुत काम आते हैं ये फीचर, टल जाता है हादसा
मानसून की बारिश के दौरान गीली सड़क पर मोटरसाइकिल फिसलने की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण बाइक हादसों में इजाफा हो जाता है। ऐसे में इस दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत होती है। बाइक निर्माता भी ऐसे हादसों से बचने के लिए मौजूदा मॉडल्स को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश करती हैं। अगर आप भी नई बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं तो उसमें ये 3 फीचर जरूर होने चाहिए।
कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से एक साथ लगते हैं दोनों ब्रेक
कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) बाइक्स में बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। यह फीचर मोटरसाइकिल के दोनों पहियों के साथ दिया जाता है। इसमें बाएं ब्रेक लीवर से ही आगे और पीछे दोनों ब्रेक एक साथ लगते हैं। CBS के साथ फ्रंट ब्रेक को बाएं ब्रेक लीवर के जरिए अलग से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर से लैस बाइक्स में पिछले पहिए के लॉक होने या फिसलने की संभावना नहीं रहती और हादसा होने से बच जाता है।
ट्रैक्शन कंट्रोल करता है बाइक को नियंत्रित
ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी गीली सड़क पर सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है। यह टायर और सड़क के बीच फिसलन को कम करता है और ग्रिप को बनाए रखने में मदद करता है। यानी यह आपकी बाइक के व्हील्स को कंट्रोल खोने से बचाता है, जिससे यह अनियंत्रित ना हो सके। बारिश के पानी या कीचड़ वाली सड़क पर बाइक के टायर अक्सर फिसलने लगते हैं, लेकिन ट्रैक्शन कंट्रोल ऐसा नहीं होने देता है।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम नहीं होने देता पहियों को लाॅक
बारिश के मौसम में कई बार आपको अचानक से ब्रेक लगाने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसा करने पर गीली सड़क होने के कारण आपकी बाइक फिसल सकती है। अगर, बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है तो आप हादसे से बचे रहेंगे। इसमें लगे वाल्व और स्पीड सेंसर ब्रेक लगने पर वाहन के पहियों को लॉक होने से रोकते हैं। इस वजह से दोपहिया वाहन बिना फिसले रुक जाता है और बाइक कंट्रोल नहीं खोती।