Page Loader
दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस, जानें कीमत और फीचर्स

दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस, जानें कीमत और फीचर्स

Apr 08, 2021
09:03 am

क्या है खबर?

ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रॉन ने भारत में अपनी नई SUV C5 एयरक्रॉस लॉन्च कर दी है। इसे दो वेरिएंट्स फील और शाइन में लॉन्च किया गया है। बेहद शानदार लुक वाली SUV में दिए गए बेहतरीन फीचर्स के कारण इसका भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में दमदार इंजन के साथ कई सुविधाएं दी गई हैं, जिनके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

लुक

कैसा है कार का लुक?

सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस कार में ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, दो भागों में ग्रिल, बड़ा एयर वेंट और LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा कार में इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), ब्लैक आउट बी पिलर्स और 18 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। साथ ही इसमें LED टेललाइट्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और पीछे की तरफ रूफ माउंटेड स्पॉइलर लगे हैं।

केबिन

इन सुविधाओं से लैस है केबिन

कार के प्रीमियम केबिन में पैनोरमिक सनरुफ, लेदर सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और दूसरी लाइन में तीन रिक्लाइनेबल सीटें लगी हैं। इसमें कुल पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। इसके साथ ही कार का केबिन 12.3 इंच की डिजिटल डिस्प्ले और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के लिए 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन इम्मोबिलाइजर और रियर व्यू कैमरा लगा है।

इंजन

कार में दिया गया दमदार इंजन

एक्सटीरियर और इंटीरियर से हटकर अगर इसके इंजन की बात की जाए तो सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसका इंजन 175bhp की अधिकमत पावर के साथ-साथ 400Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि यह कार चार ट्रैक्शन मोड्स स्टैंडर्ड, स्नो, सैंड और ऑल-टेरेन के साथ उतारी गई है।

जानकारी

क्या है कीमत?

सिट्रॉन ने C5 एयरक्रॉस के बेस मॉडल को 29.9 लाख रुपये में उतारा गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.9 लाख रुपये तय की गई थी। ये दोनों कीमतें एक्स शोरुम की हैं।