
पहली महिंद्रा थार रॉक्स VIN '0001' की होगी नीलामी, जानिए कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के प्लांट से निकलने वाली पहली थार राॅक्स की नीलामी करने की घोषणा की है। सीरीज प्रोडक्शन में बनने वाली पहली महिंद्रा थार की वाहन पहचान संख्या (VIN) '0001' होगी।
इसकी खरीद के लिए कल (12 सितंबर) से नीलामी पंजीकरण खोला जाएगा। इस ऑफ-रोड SUV की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी।
कंपनी ने पहली महिंद्रा थार 3-डोर की भी नीलामी की गई थी, जिसके लिए 1.11 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा बोली लगी थी।
फीचj
इन सुविधाओं से लैस है थार राॅक्स
थार रॉक्स को मौजूदा 3-डोर मॉडल के बॉक्सी सिल्हूट को बरकरार रखते हुए कुछ बदलावों के साथ उतारा गया, जिसमें 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ नई ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और C-आकार की LED DRLs मिलते हैं।
साथ ही पिछले हिस्से में C-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और बड़े व्हील आर्च दिए हैं।
केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसी सुविधाएं हैं।
कीमत
थार रॉक्स की शुरुआती कीमत: 12.99 लाख रुपये
महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल और 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
यह 7 रंग- स्टील्थ ब्लैक, बर्न्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट विकल्पों में उपलब्ध है।
इसके रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की 13.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि 4x4 वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा बाद में हाेगा।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने पोस्ट साझा कर दी जानकारी
Own a piece of history. Bid for a cause and own the first Thar ROXX ever sold.
— Mahindra Thar (@Mahindra_Thar) September 11, 2024
✅ Serial No. 0001
✅ Proceeds support a worthy cause
Stay tuned for more details. #TharROXX #ExploreTheImpossible pic.twitter.com/2uZ7SQ6pfF