महिंद्रा थार रॉक्स डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
दिग्गज वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की 15 अगस्त को लॉन्च हुई थार रॉक्स डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। इस ऑफ-रोड SUV के लिए बुकिंग 3 अक्टूबर से और डिलीवरी 12 अक्टूबर से और टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर के बाद शुरू होगी। महिंद्रा थार रॉक्स को 6 वेरिएंट- MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L में पेश किया गया है। थार के 5-डाेर को 3-डोर मॉडल की तुलना में डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ उतारा गया है।
ऐसी हैं नई थार की सुविधाएं
नई महिंद्रा थार में बॉक्सी सिल्हूट को बरकरार रखते हुए 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट के साथ नई डिजाइन की ग्रिल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और C-आकार की LED DRLs मिलते हैं। इसके साथ ही पिछले हिस्से में C-आकार की LED टेललाइट्स और टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील के साथ ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और बड़े व्हील आर्च दिए हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं हैं।
थार रॉक्स की शुरुआती कीमत: 12.99 लाख रुपये
5-डोर थार में 2.0-लीटर TGDi पेट्रोल और 2.2-लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इसे रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और 4x4 तकनीक के साथ उतारा गया है। अभी तक RWD वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की 13.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। 4x4 वेरिएंट की कीमत का खुलासा बुकिंग के समय किया जा सकता है।