टाटा पंच इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग शुरू, जानिए इस इलेक्ट्रिक SUV में क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है।
अब इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसे स्टीकर के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
अपकमिंग ऑल-इलेक्ट्रिक माइक्रो-SUV अल्फा प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और सेगमेंट में इसे टिगोर और नेक्सन EV के बीच में रखा जाएगा।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
लुक
ICE मॉडल के समान होगा इलेक्ट्रिक पंच का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन इसके ICE मॉडल के समान ही होगा। पंच इलेक्ट्रिक को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसमें LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिल सकता है।
इस कार में मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, EV बैजिंग और ब्लू एक्सेंट के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दिए जा सकते हैं। SUV के किनारों पर रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे।
पावरट्रेन
दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प में आएगी इल्क्ट्रिक पंच
टाटा टियागो EV और नेक्सन EV की तरह ही अपकमिंग पंच EV को दो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। इसके पावरट्रेन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे दो बैटरी पैक 19.2kWH और 24kWH के विकल्प में उतारा जाएगा। इन्हे मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स
इलेक्ट्रिक पंच के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा पंच EV में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक कार में 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिलेगा।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार में 6 एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत कीमत?
टाटा पंच EV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
लोगों को पसंद आ रही टाटा पंच
टाटा की सब-कॉम्पैक्ट पंच SUV की देश में जबरदस्त मांग चल रही है। कंपनी ने अक्टूबर 2021 में इसे भारतीय बाजार में उतारा था।
लॉन्च होने के मात्र 10 महीनों के अंदर ही इस कार की एक लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी थी। वहीं अब तक इस SUV की 2 लाख यूनिट्स बनाई चुकी हैं।
SUV के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.50 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।