टाटा मोटर्स ने 19 महीने में बनाई पंच SUV की 2 लाख यूनिट्स
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने माइक्रो SUV पंच की 2 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन कर कीर्तिमान रच दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। टाटा पंच के अक्टूबर, 2021 में लॉन्च होने के बाद से एक लाख यूनिट्स के प्रोडक्शन में 10 महीने का समय लगा था। अगली 50,000 यूनिट्स 5 महीने में तैयार हो गईं और इसके 4 महीने बाद यह आंकड़ा 2 लाख यूनिट्स तक पहुंचा है।
टाटा पंच की शुरुआती कीमत है 6 लाख रुपये
टाटा पंच को 4 ट्रिम्स में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया था, जो 86hp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें LED DRLs के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, आकर्षक बंपर और एक डुअल-टोन पेंटवर्क देखने को मिलता है। SUV के बेस प्योर वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये और टॉप क्रिएटिव (O) की कीमत 9.50 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।