टाटा पेट्रोल पंप पर स्थापित करेगी EV चार्जिंग स्टेशन, HPCL से मिलाया हाथ
देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) के साथ साझेदारी की है। इसके तहत टाटा देशभर में HPCL पट्रोल पंप पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी। पहले चरण में इस साल दिसंबर तक 5,000 चार्जर स्थापित करने का लक्ष्य है। इससे भारतीय सड़कों पर दौड़ रही टाटा की 1.2 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग की सुविधा सुलभ हो सकेगी।
भुगतान सिस्टम को सुविधाजनक बनाने की योजना
प्रेस बयान में बताया गया है, "दोनों कंपनियां RFID कार्ड के माध्यम से एक सुविधाजनक भुगतान सिस्टम शुरू करने की भी संभावना तलाश रही हैं, जो चार्जिंग अनुभव को परेशानी मुक्त बना देगा।" पूरे भारत में HPCL के लगभग 21,500 पेट्रोल पंप हैं। इन पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी। इलेक्ट्रिक कार बाजार में टाटा की 68 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उसके पोर्टफोलियो में 4 मॉडल- पंच, टियागो, टिगोर और नेक्सन EV शामिल है।
EV मालिकों की दूर होगी रेंज की समस्या
वर्तमान में EV चार्जिंग का बड़ा हिस्सा ग्राहक के निवास या कार्यालय स्थान पर होता है, लेकिन EV अपनाने की दर बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता महत्वपूर्ण है। HPCL ने अब तक देशभर में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन सहित कुल 3,050 EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। पेट्रोलियम कंपनी के महाप्रबंधक देबाशीष चक्रवर्ती ने कहा, "इस गठबंधन के माध्यम से EV ग्राहकों की रेंज चिंता को कम करने में मदद मिलेगी।"