Page Loader
टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए लॉन्च किया EZ चार्ज कार्ड, मिलेगी ये सुविधा 
टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग आसान बनाने के लिए EZ चार्ज कार्ड पेश किया है (तस्वीर: ट्विटर/@TataCompanies)

टाटा ने इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए लॉन्च किया EZ चार्ज कार्ड, मिलेगी ये सुविधा 

Jul 31, 2023
06:34 pm

क्या है खबर?

टाटा पावर ने सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए रेडियो-फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) आधारित EZ चार्ज कार्ड पेश किया। इसके जरिए EV मालिक अपने वाहन को कंपनी के EV चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज कर सकते हैं। कार्ड के माध्यम से उन्हें भुगतान करने के साथ निर्बाध चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इस कार्ड से चार्जिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी ऐप पर अपनी गाेपनीय जानकारी भी साझा नहीं करनी पड़ेगी।

सुविधा 

ऐसे करेगा  EZ चार्ज कार्ड काम 

RFID कार्ड के अंदर एक चिप दी गई है, जो चार्जिंग सेशन और भुगतान को आसान बनाती है। यूजर EZ चार्ज पर टैप करके ऑटोमैटिक रूप से चार्जिंग प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। यह पूर्व निर्धारित रिचार्ज मूल्य के आधार पर पर काम करेगा। बता दें, टाटा पावर का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर 350 से अधिक शहरों तक फैला हुआ है। इसमें 40,000 से अधिक होम चार्जर, 4,000 से अधिक सार्वजनिक और अर्ध-सार्वजनिक चार्जिंग पॉइंट और 250 बस-चार्जिंग पॉइंट शामिल हैं।