भारत में टाटा टियागो काफी समय से पेट्रोल और CNG रूपों में उपलब्ध है। इसमें एक EV मॉडल के जुड़ने से बाजार में इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। चूंकि यह गाड़ी सिर्फ 8.49 लाख रुपये के शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च हुई है। इस वजह से यह आम ग्राहक के बजट में भी फिट बैठती है और सह ही नए ग्राहकों को भी आकर्षित कर सकती है।
कंपनी नई टियागो EV की बुकिंग 10 अक्टूबर, 2022 से स्वीकार करना शुरू करेगी। टाटा पहले बैच में इसकी 10,000 यूनिट्स की बिक्री करेगी। वहीं, इस गाड़ी की डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू होगी।
टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो को दो बैटरी पैक 19.2 kWH और 24 kWH के विकल्प में लॉन्च किया है। इस गाड़ी के बेस XE वेरिएंट को 8.49 लाख रुपये, XT वेरिएंट को 9.09 लाख रुपये और टॉप XZ प्लस टेक को 11.79 लाख रुपये में लॉन्च किया है।
नई टियागो EV में फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया गया है। इसकी मदद से इस कार को मात्र एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फुल चार्ज में यह 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए टाटा टियागो EV में ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
टियागो EV टाटा का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक मॉडल होगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है। सेगमेंट में इसे टाटा नेक्सन EV और टाटा टिगोर EV के नीचे रखा जाएगा।
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में टाटा मोटर्स अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है और वर्तमान में दो बजट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक गाड़ियों (टाटा नेक्सन EV और टिगोर EV) की बिक्री करती है। वहीं, महिंद्रा भी अपनी XUV400 को पेश कर चुकी है और MG की ZS EV भी भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
अभी टाटा अपनी एक के बाद एक अपनी ICE इंजन वाली गाड़ियों को ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च कर रही है। पावरट्रेन को छोड़कर इनके सभी फीचर्स इनके मौजूदा मॉडल के समान ही हैं। हालांकि, कंपनी के पाइपलाइन में कर्व और टाटा अविन्या जैसी कुछ हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी हैं। इन्हे आने वाले कुछ सालों में लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो EV में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस रिमोट एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक 5-सीटों वाला केबिन दिया गया है।
साथ ही इसमें ऐपल कारप्ले और एंडॉयड ऑटो जैसी नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार टाटा टियागो EV में 26kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिल सकता है। यह सेटअप इसे लगभग 74hp की पावर और 170Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि सेटअप कंपनी अपनी टाटा टिगोर EV में भी देती है।
टियागो EV को नए डिजाइन में उतारा जा रहा है, जो काफी हद तक टाटा टिगोर और अल्ट्रोज की तरह दिखता है। इसके फ्रंट ग्रिल में ट्राई-ऐरो पैटर्न हैं। साथ ही इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बंपर तक इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) तथा ग्रिल और बूट लिड पर EV बैज भी दिया गया है।
नमस्कार। न्यूजबाइट्स हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। टाटा मोटर्स आज अपनी सबसे सस्ती ऑल-इलेक्ट्रिक गाड़ी टाटा टियागो EV लॉन्च करने जा रही है। इससे जुड़ी हर अपडेट आपको यहां मिलेगी।