28 सितंबर को टाटा लॉन्च करेगी भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
भारतीय वाहन निर्माता टाटा मोटर्स 28 सितंबर को भारत में अपनी नई टियागो EV कार लॉन्च करेगी। यह देश में कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इस कार को पहले से अधिक स्टाइलिश डिजाइन और तकनीक-आधारित सुविधाओं के साथ एक बड़ा केबिन दिया जाएगा। इसे टाटा टिगोर EV के समान 26kWh का बैटरी पैक दिये जाने की उम्मीद है। कंपनी की योजना आने वाले कुछ सालों में कुल 10 इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में लेकर आने की है।
आम लोगों तक EVs की पहुंच बढ़ाएगी यह कार
भारत में टाटा टियागो काफी समय से पेट्रोल और CNG रूपों में उपलब्ध है। इसमें एक EV मॉडल के जुड़ने से बाजार में इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। अगर इस कार की कीमत किफायती रूप से रखी जाती है तो यह इलेक्ट्रिक कारों को आम लोगों तक ले जाने के लिए एक नया रास्ता खोल देगी। सस्ती होने के कारण भारतीय बाजार में फिलहाल इसका कोई सीधा प्रतिद्वंदी मौजूद नहीं होगा।
कंपनी की अन्य EVs के समान ही मिलेगा ब्लू एक्सेंट
टाटा टियागो EV में एक ढलान वाली छत, एक लंबा हुड, एक क्रोम से घिरा ग्रिल, एक विस्तृत एयर वेंट और स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैंप होगा। इसके किनारों पर काले बी-पिलर्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल बाहरी शीशे और 14-इंच के स्टाइलिश व्हील होंगे। इनके अलावा इसमें एक रूफ-माउंटेड एंटीना और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स भी होंगे, जो इसके रियर एंड को सुशोभित करेंगे। इसमें टाटा की अन्य इलेक्ट्रिक कारों के समान ब्लू एक्सेंट के साथ साइड और रियर में 'EV' बैजिंग भी उपलब्ध होगी।
मिल सकता है 74hp की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
टाटा टियागो EV को टाटा टिगोर EV वाला इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन सिस्टम ही मिल सकता है, जिसमें 26kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। यह सेटअप इसे लगभग 74hp की पावर और 170Nm का अधिकतम टॉर्क बनाने की क्षमता दे सकेगा। फिलहाल इसकी सिंगल चार्ज रेंज के कोई आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। एक सस्ती EV होने के नाते इसकी रेंज क्षमता टाटा की मौजूदा EVs से कम ही रखी जाएगी। हालांकि, यह फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
हैचबैक में मिलेगा फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
टाटा टियागो EV में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस रिमोट एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और माउंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक 5-सीटों वाला विशाल केबिन होगा। इसमें ऐपल कारप्ले और एंडॉयड ऑटो जैसी नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। हालांकि, इसके डैशबोर्ड का डिजाइन ICE मॉडल के समान ही रखा जा सकता है। सुरक्षा के लिये इसमें एक रियर-व्यू कैमरा, ABS के साथ EBD और कई एयरबैग भी होंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में टाटा टियागो EV की कीमत और उपलब्धता का खुलासा इसके लॉन्च के समय ही किया जाएगा। हालांकि, एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होने के चलते इसकी कीमत 9 लाख रुपये से 11 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है। सेगमेंट में इसे टाटा टिगोर EV के नीचे रखा जाएगा।