टाटा नेक्सन EV को नये नाम 'प्राइम' के साथ मिले ये स्मार्ट फीचर्स, कीमतें भी बढ़ीं
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) में देश की सबसे अग्रणी कंपनी टाटा मोटर्स अपनी दमदार इलेक्ट्रिक SUV नेक्सन को नये अपडेट्स के साथ लेकर आई है।
नेक्सन को ये नये अपडेट्स उसके डिजाइन या एक्सटीरियर में नहीं बल्कि फीचर्स के रुप में दिए गए हैं। इन नये फीचर्स के साथ इस कार को अब 'टाटा नेक्सन EV प्राइम' के नाम से जाना जाएगा।
खास बात यह है कि कंपनी इन फीचर्स को पुराने बिक्री हो चुके मॉडल्स पर भी उपलब्ध कराएगी।
फीचर्स
अब से ये नए फीचर्स मिलेंगे टाटा नेक्सन में
कंपनी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि टाटा नेक्सन प्राइम में अब कई हाई-टेक और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध होंगे।
इस नये अपडेट से नेक्सन को नई मल्टी-मोड रीजेन तकनीक मिलेगी, जो ब्रेकिंग के दौरान बनने वाली ऊर्जा को बैटरी तक और अधिक दक्षता से पहुंचाएगी।
इसमें ऑटोमेटिक ब्रेक लैम्प, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर सिस्टम (iTPMS) और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं। इनके साथ ही इसमें 110 सेकंड का चार्जिंग टाइम टाइमआउट भी मिलेगा।
अपडेट
पुराने मॉडल्स के ग्राहकों को भी मिलेगा फायदा
टाटा का यह भी कहना है कि कंपनी अपने 22,000 से अधिक मौजूदा ग्राहकों को भी ये फीचर्स निशुल्क मुहैया कराएगी।
इसके लिये नेक्सन EV के सभी मौजूदा ग्राहक 25 जुलाई, 2022 से अपने नजदीकी आधिकारिक सर्विस सेंटर से यह अपडेट करा सकते हैं।
हालांकि, इसके बाद ग्राहकों को इस तरह की सभी अपडेट्स के लिए पैसे चुकाने पड़ा करेंगे।
नेक्सन प्राइम तीन रंग (सिग्नेचर टील ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और डेटोना ग्रे) के विकल्प उपलब्ध है।
जानकारी
टाटा की सबसे सफल कार है नेक्सन
मौजूदा समय में टाटा भारतीय बाजार में टिगोर EV, नेक्सन EV प्राइम और नेक्सन EV मैक्स की बिक्री कर रही है।
नेक्सन को टाटा की सबसे सफल कार माना जाता है, चाहे वह पेट्रोल या डीजल वेरिएंट हो या इलेक्ट्रिक वेरिएंट।
खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों में नेक्सन बेस्ट सेलिंग कार है। इसकी सफलता को देखते हुए टाटा ने इस कार का नया मॉडल टाटा नेक्सन EV मैक्स लॉन्च किया था।
कीमत
ये हैं टाटा की सभी EVs की कीमतें
टाटा नेक्सन प्राइम के बेस XM वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये, XZ+ की 16.30 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट XZ+ लक्स की कीमत 17.30 लाख रुपये है।
टाटा इसके डार्क वेरिएंट्स की बिक्री अलग कीमतों पर करती है, जो कि डार्क XZ+ के लिए 16.49 लाख रुपये है।
नेक्सन EV मैक्स की कीमत 18.34 लाख रुपये एक्स शोरूम से 19.34 लाख रुपये तक है। कंपनी इसके दो वेरिएंट 'XZ+' और 'XZ+ लक्स' की बिक्री करती है।