लॉन्च से पहले सामने आई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N के केबिन की जानकारी, जानिए क्या कुछ मिलेगा नया
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इसी महीने की 27 तारीख को अपनी स्कॉर्पियो का N वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब इस कार का नया टीजर जारी किया है, जिससे बहुप्रतीक्षित SUV के केबिन के फीचर्स की जानकारी सामने आई है। कार के डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री पर डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलेगा और साथ ही इसमें 3D सोनी साउंड सिस्टम को भी शामिल किया गया है। आइए, इसके बारे में जानते हैं।
कैसा होगा गाड़ी का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, ORVMs और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। वहीं, लाइटिंग के लिए कार में ट्विन-LED हेडलैंप और फॉग लैंप्स मिलेंगे। डायमेंशन हिसाब से यह SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी बड़ी होगी।
कार के इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
महिंद्रा इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प में लॉन्च करेगी। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-N में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया जायेगा जो 152hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 2.2-लीटर m-हॉक डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा जो 130hp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेंगे और इसे ऑल-व्हील (4X4) ड्राइव सिस्टम द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
केबिन में इन नए फीचर्स को शामिल किया गया
फीचर्स की बात करें तो अंदर की तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो N में डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ छह या सात सीटों वाला केबिन दिया जाएगा। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 3D सोनी साउंड सिस्टम और मनोरंजन के लिए 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल मिलेगा जो अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इस कीमत पर लॉन्च होगी नई स्कॉर्पियो
भारत में 2022 स्कॉर्पियो-N की कीमत और उपलब्धता की जानकरी महिंद्रा द्वारा 27 जून को लॉन्च इवेंट के दौरान दिया जाएगा। हालांकि, इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होने की संभावना है, जो 13.54 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत पर उपलब्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि 15 अगस्त, 2022 को महिंद्रा तीन नई बॉर्न इलेक्ट्रिक SUV को पेश करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह XUV900 हो सकती है। टीजर से इस कार के डिजाइन और फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है। कंपनी इसमें बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल करेगी, जिससे यह सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो।