टाटा सफारी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है और इसमें नए सेफ्टी फीचर के तौर पर ADAS तकनीक भी जोड़ी गई है। सुरक्षा के मामले में यह गाड़ी काफी दमदार है और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सफारी को 5-स्टार रेटिंग मिली है। आइये जानते हैं कि देश में नई सफारी का मुकाबला किन गाड़ियों से होगा।
नई टाटा सफारी में हैं ये फीचर्स
नई टाटा सफारी में ब्रॉन्ज कलर के वर्टिकल स्लैट्स के साथ क्लोज-पैटर्न वाली ग्रिल, वेलकम फंक्शन के साथ बोनट पर LED बार, नए LED हेडलैंप दिए गए हैं। पीछे कनेक्टेड LED टेललैंप और गुडबाय फंक्शन के साथ टेलगेट की चौड़ाई में LED पट्टी मिलती है। इसमें BS6 फेज-II 2.0-लीटर, क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। सफारी के बेस मॉडल को 16.19 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।
महिंद्रा XUV700: कीमत 13.45 लाख रुपये से शुरू
महिंद्रा XUV700 ADAS तकनीक के साथ आने वाली एक बेहतरीन गाड़ी है। यह गाड़ी भी नई सफारी से मुकाबला करेगी। इसमें एक लंबा और मस्कुलर बोनट, कंपनी का नया 'ट्विन पीक्स' लोगो, क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, C-आकार के DRLs, LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिये गए हैं। इसमें 2.0-लीटर का चार सिलेंडर वाला m-हॉक इंजन दिया जाता है, जो 185hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
हुंडई अल्काजार: कीमत 16.77 लाख रुपये
हुंडई अल्काजार में बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, ऑल राउंड क्लैडिंग, रैप-अराउंड टेललैंप और 18-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसके केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटिड सीट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही इसमें बोस का साउंड सिस्टम, 360-डिग्री-व्यू कैमरा, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर का डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N: कीमत 11.99 लाख रुपये
महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को बॉक्सी लुक दिया गया है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स के साथ नए डिजाइन के ग्रिल, मस्कुलर बोनट, बम्पर-माउंटेड DRLs के साथ LED और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। देखने में यह गाड़ी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर m-स्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200hp की पावर और 320Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है।
MG हेक्टर: कीमत 15 लाख रुपये से शुरू
नई सफारी का मुकाबला MG हेक्टर से भी होगा, जो काफी मस्कुलर दिखती है। इसमें बड़ी ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलते हैं। हेक्टर में 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 167hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें ADAS तकनीक नहीं दी गई है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।