Page Loader
ADAS और 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ आएगी नई टाटा सफारी, टेस्टिंग के दौरान दिखी
आ रही है नई टाटा सफारी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

ADAS और 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ आएगी नई टाटा सफारी, टेस्टिंग के दौरान दिखी

लेखन अविनाश
Aug 10, 2022
07:30 pm

क्या है खबर?

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा सफारी फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतार सकती है। हाल ही में इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए फीचर्स के तौर पर इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्मेंट सिस्टम (ADAS) और 360 डिग्री व्यू कैमरा को शामिल किया जा सकता है। आइये जानते हैं इस कार के बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।

डिजाइन

कैसा होगा नई सफारी का डिजाइन?

नई सफारी काफी हद तक मौजूदा मॉडल के समान ही होगी। हालांकि, इसमें थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं। SUV में सिल्वर फिनिशिंग के साथ अपडेटेड ग्रिल और बंपर दिए जा सकते हैं। टेस्टिंग के दौरान नजर आई कार बड़ी गोल हेडलाइट्स के साथ दिखी थी। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ नए LED टेललाइट्स के साथ भी दिए जा सकते हैं। कंपनी इस गाड़ी को कई नए रंगों के विकल्प में भी ला सकती है।

इंजन

2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी नई सफारी

नई टाटा सफारी के पावरट्रेन कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वही क्रायोटेक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है जो हैरियर को पावर देता है। यह इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए मोटर को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि, इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है, जो नेक्सन में उपलब्ध है।

फीचर्स

लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन

चूंकि सफारी कंपनी के लाइन-अप में मौजूदा सबसे पावरफुल गाड़ी है, इसलिए इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट और मिडिल सीटें, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट/स्टॉप कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। वर्तमान में SUV का केबिन ब्राउन इंसर्ट और ब्राउनिश-क्रीम सीट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

भारतीय बाजार में नई सफारी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 16 से 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

पेट्रोल इंजन में भी आ सकती है टाटा सफारी

भारतीय बाजार में उपलब्ध सफारी अभी सिर्फ डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है, जबकि इस रेंज की अधिकतर कारें पेट्रोल वेरिएंट में भी मौजूद हैं। देश में पेट्रोल इंजन वाले वाहनों की मांग अधिक रहती है, लेकिन पेट्रोल वेरिएंट में न होने के कारण कहीं न कहीं सफारी की बिक्री पर नकारात्मक असर भी पड़ता है। इस बात का ध्यान रखते हुए टाटा जल्द ही पेट्रोल वेरिएंट में सफारी को बाजार में उतार सकती है।