टाटा पावर ने देशभर में लगाए 1,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन, EV मालिकों को होगा फायदा
भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड पावर कंपनी टाटा पावर ने इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए देशभर में 1,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। इसी साल जुलाई में टाटा पावर ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ उसके पेट्रोल पंपों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी और महज तीन महीनों में कंपनी ने 1,000 स्टेशन लगा दिए। आइये जानतें हैं इसके बारे में।
180 शहरों को कवर करते हैं ये चार्जिंग स्टेशन
टाटा का पहला EV चार्जर मुंबई में लगाया गया था और अब ये लगभग 180 शहरों के बाजारों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद हैं। कंपनी की योजना देश के लगभग हर राजमार्ग पर 10,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने की है, जिससे इन्हे ई-हाईवे में बदला जा सके। इससे पहले टाटा पावर के पास पेट्रोल पंप, मेट्रो स्टेशनों और राजमार्गों को कवर करने वाले 100 से ज्यादा शहरों में 500 से अधिक पब्लिक चार्जर का नेटवर्क था।
कहां-कहां लगे हैं ये चार्जिंग स्टेशन?
पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशनों का यह 1,000 नेटवर्क ऑफिस, मॉल, होटल, खुदरा दुकानों और सार्वजनिक पहुंच जैसे विभिन्न स्थानों में फैला हुआ है। इतना ही नहीं, इसे टाटा पावर EZ चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह कंपनी का EV चार्जर इको-सिस्टम के सभी सेगमेंट जैसे कि पब्लिक चार्जिंग, कैप्टिव चार्जिंग, होम, वर्कप्लेस चार्जिंग और बसों के लिए अल्ट्रा-रैपिड चार्जर के लिए मौजूद है।
EV मालिकों को प्रोत्साहित करना है मकसद
टाटा पावर के मुताबिक, इसका मकसद EV मालिकों को इस तरह के पेट्रोल पंपों की मदद से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। साथ ही साझेदारी की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन तक चार्जिंग पॉइंट को आसानी से पहुंचाया जा सकता है। इसमें नए तकनीकी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना भी शामिल है। इस योजना को भारत सरकार की राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना (NEMMP) के अनुरूप बनाया गया है।
EZ चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए मिलेगी सुविधा
टाटा और HPCL के साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहन मालिक शहरों और इंटरसिटी के भीतर बिना किसी चिंता के टाटा पावर EZ चार्ज मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए चार्जर का उपयोग करने में सक्षम होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए HPCL अपने 18,000 से अधिक खुदरा आउटलेट और टाटा पावर की चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आएगी। इससे न सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आसान चार्जिंग उपलब्धता बल्कि पैन इंडिया चार्जिंग इकोसिस्टम को भी बढ़ावा मिलेगा।