टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलेगा नया हाइब्रिड एयर-कॉन इंटरफेस, पेटेंट हुआ लीक
टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-फोर मीटर SUV नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। कार निर्माता पहली बार इस गाड़ी में नई डिजाइन शैली पेश कर रही है, जो ज्यादातर नए लॉन्च और फेसलिफ्ट मॉडल्स पर लागू होगी। यह डिजाइन शैली पहले कर्व कॉन्सेप्ट में प्रदर्शित हुई थी और अब टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट पहला प्रोडक्शन मॉडल होगा, जिसमें इसे पेश किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी इंटीरियर के डिजाइन में भी बदलाव कर रही है।
फेसलिफ्टेड नेक्सन में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा ने एक नया हाइब्रिड टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल पैनल फोर व्हीकल पैनल का पेंटट कराया है। यह टाटा हैरियर और सफारी में पेश किए गए पैनल से बिल्कुल अलग है और नेक्सन फेसलिफ्ट इसे पाने वाली पहली प्रोडक्शन कार होगी। इस नए पैनल में 2 स्पेस-आउट टॉगल हैं, जिनमें बायां पंखे की गति को और दायां तापमान को नियंत्रित करता है। नई कार में सिंगल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ और प्रीमियम हरमन स्पीकर की सुविधा मिलने की संभावना है।