टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के पिछले हिस्से का डिजाइन आया सामने, जल्द हो सकती है लॉन्च
टाटा मोटर्स की आगामी फेसलिफ्ट नेक्सन को हाल ही में बिना आवरण के देखा गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है अपडेटेड सबकॉम्पैक्ट SUV को जल्द ही लॉन्च किए जाने की तैयारी है। ताजा तस्वीरों में गाड़ी के पिछले हिस्से के आक्रामक डिजाइन की जानकारी मिली है। इसमें लंबे रिफ्लेक्टर, एक कनेक्टेड एलिमेंट के साथ नई स्मूथ LED टेललाइट और किनारों पर शार्प क्रीज के साथ स्पोर्टी लुक दिया है और नए डिजाइन का बंपर भी पहले से बड़ा है।
फेसलिफ्टेड नेक्सन का पूरी तरह नया होगा फ्रंट लुक
2023 टाटा नेक्सन के फ्रंट लुक की बात करें तो इसे बिल्कुल नया लुक मिलेगा। फ्रंट प्रोफाइल को भी हाल ही में देखा गया था, जिसमें नए स्लीक LED DRLs, हैरियर EV कॉन्सेप्ट के समान स्टाइल वाले नीचे सेट हेडलैंप और एक बड़ी फ्रंट ग्रिल दी गई है। लेटेस्ट कार नए डैशबोर्ड लेआउट, नए सेंटर कंसोल, नए स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड सीट,ऑटामैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा मिलेगी।
नई नेक्सन में मिलेंगे पावरट्रेन के ये विकल्प
फेसलिफ्टेड नेक्सन में पावरट्रेन विकल्पों में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (125ps/225Nm) और 1.5-लीटर डीजल (115ps/160Nm) इंजन मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए पहले जैसा ही 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता रहेगा। साथ ही पेट्रोल इंजन को अब 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कुल 4 गियरबॉक्स के विकल्प मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS मिल सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।