Page Loader
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के इंजन का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेंगे विकल्प 
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के इंजन का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेंगे विकल्प 

Aug 23, 2023
11:14 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स इस त्यौहारी सीजन में नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले आगामी कॉम्पैक्ट SUV के पावरट्रेन का खुलासा हो गया है। फेसलिफ्टेड नेक्सन में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा। ट्रांसमिशन के लिए पहले जैसा ही 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता रहेगा। साथ ही पेट्रोल इंजन को अब 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कुल 4 गियरबॉक्स के विकल्प मिल सकते हैं।

एक्सटीरियर 

डिजाइन में मिलेगा ये बदलाव 

नेक्सन फेसलिफ्ट में अंदर और बाहर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे और यह सीधी और चौकोर नजर आती है। इसके शीट मेटल को बदला किया गया है और नई नेक्सन का डिजाइन कर्व और हैरियर EV से प्रेरित है। बदलाव के तौर पर इसमें नया स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप, नए LED DRLs, पीछे पूरी चौड़ाई वाली LED टेललाइट, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें मौजूदा मॉडल के Y-आकार मॉटिफ को हटा दिया गया है, जबकि बंपर बड़ा और चौड़ा है।

फीचर्स 

इन फीचर्स के साथ आएगी नई नेक्सन 

नई टाटा नेक्सन के केबिन में फ्लोटिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक नया टच-आधारित HVAC सेंट्रल कंट्रोल पैनल, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक नया बैकलिट मिलेगा। गाड़ी में डुअल-टोन, टेक्सचर्ड फिनिश के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और नए डिजाइन का डैशबोर्ड मिलेगा। लेटेस्ट कार को सितंबर के मध्य तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा होगी, जिसकी वर्तमान में शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।