टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट प्रोडक्शन के लिए तैयार, जानिए क्या कुछ मिलेगा
टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट का प्रोडक्शन के लिए तैयारी टेस्ट म्यूल हाल ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ताजा तस्वीरों में इसके कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। नई सब-4 मीटर SUV के बंपर में स्थित प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और LED DRLs को पहली बार देखा गया है। इसके अलावा नई गाड़ी में टाटा सिएरा EV और टाटा कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित एक अपडेटेड फ्रंट एंड मिलेगा, जिसमें स्प्लिट-ग्रिल सेटअप और एक नया बंपर शामिल होगा।
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट अगले साल होगी लॉन्च
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील, पीछे नया बंपर, नया टेलगेट और कनेक्टेड LED टेललाइट दी गई हैं। केबिन में अविन्या जैसा स्टीयरिंग व्हील और पैडल शिफ्टर्स के साथ नया अपहोल्स्ट्री और बदला हुआ सेंटर कंसोल मिलेगा। इसके अलावा यह 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटीलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स से लैस होगी। इसकी बिक्री अगले साल शुरू होने की उम्मीद है और इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।