Page Loader
2024 टाटा नेक्सन की तस्वीरें हुई लीक, पूरी तरह से बदलेगा डिजाइन 
2024 टाटा नेक्सन का डिजाइन मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगा (तस्वीर: ट्विटर@TataMotors_Cars)

2024 टाटा नेक्सन की तस्वीरें हुई लीक, पूरी तरह से बदलेगा डिजाइन 

Jul 13, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट अगले साल शुरुआत में भारतीय बाजार में दस्तक देगी। इससे पहले सबकॉम्पैक्ट SUV की ताजा तस्वीरें सामने आई है, जिनसे पता चलता है कि नई टाटा नेक्सन मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग होगी। लेटेस्ट कार में कनेक्टेड LED टेललैंप के साथ नया टेलगेट, एक नया बंपर, कनेक्टेड LED DRLs, स्प्लिट हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स के साथ एक नया फ्रंट फेसिया मिलेगा। कुछ ऐसे ही बदलाव इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में भी देखने को मिल सकते हैं।

पावरट्रेन 

नई नेक्सन में मिल सकता है नए पावरट्रेन का विकल्प 

2024 टाटा नेक्सन के केबिन में कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित डिस्प्ले के साथ एक नया फ्लैट-बॉटम 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। साथ ही यह 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टच-आधारित क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस होगी। वहीं इसमें नया 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन जोड़े जाने की भी उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रखी जाने की संभावना है। यह किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, रेनो किगर जैसी कारों से मुकाबला करेगी।