टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड की नई जानकारी आई सामने, जानिए कैसा होगा
टाटा मोटर्स की फेसलिफ्टेड नेक्सन 14 सितंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है। इससे पहले एक-एक कर इसकी जारी जानकारियां सामने आ रही हैं। ताजा तस्वीरों में इसके डैशबोर्ड का खुलासा हुआ है। गाड़ी के केबिन के अंदर नए डिजाइन का डैशबोर्ड नजर आया है। केबिन में ज्यादातर ब्लैक थीम के साथ एक लेयर्ड डैशबोर्ड मिलेगा, जिसके निचले हिस्से में बैंगनी रंग के साथ ड्यूल-टोन फिनिश दिया गया है और यही रंग सीटों और स्टीयरिंग व्हील का होगा।
केबिन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
नई टाटा नेक्सन की नई तस्वीरों में सामने आया है कि इसके फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील पर कंपनी का बड़ा लोगो दिया गया है। साथ एक नया फुली-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और सेंटर में 10.25-इंच की टचस्क्रीन मिलती है। केबिन के बाकी हिस्सों को भी आधुनिक टच दिया गया है। इसके अलावा अपडेटेड नेक्सन में वायरलेस फोन चार्जिंग की सुविधा भी होगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ADAS तकनीक के साथ कई फीचर्स मिलेंगे।
अपडेटेड नेक्सन में मिलेगा एक नया पावरट्रेन
अपडेटेड नेक्सन में 1.5-लीटर डीजल इंजन (110ps/260Nm) को जारी रखा जाएगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा एक नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (125ps/225Nm) मैनुअल और डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है। यह किआ सोनेट, महिंद्रा XUV300, मारुति ब्रेजा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इसी दौरान नेक्सन EV फेसलिफ्ट को भी पेश किया जा जाएगा।