Page Loader
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर, इन फीचर्स के साथ अगले महीने देगी दस्तक  
14 सितंबर को लॉन्च होगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट डीलरशिप पर आई नजर, इन फीचर्स के साथ अगले महीने देगी दस्तक  

लेखन अविनाश
Aug 27, 2023
01:15 pm

क्या है खबर?

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस समय भारत में अपनी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस गाड़ी को 14 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले अब इस गाड़ी को पहली बार डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस गाड़ी के लुक को अपडेट किया है और इसमें मनोरंजन के लिए बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा है। आइये जानते हैं फेसलिफ्ट नेक्सन में क्या मिलेगा।

लुक

कर्व और नई हैरियर SUV पर आधारित है नेक्सन फेसलिफ्ट

नेक्सन फेसलिफ्ट के लुक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक मस्कुलर है। यह गाड़ी कर्व और नई हैरियर SUV पर आधारित है। इसमें मस्कुलर बोनट, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED हेडलैंप, सामने की तरफ नई स्लीक ग्रिल, बेहतर ऐरोडायनेमिक्स के लिए चौड़ा एयर डैम उपलब्ध होगा। किनारों की तरफ SUV में इलेक्ट्रिक रूप से एडजस्ट करने योग्य ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और डिज़ाइनर अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

इंजन

नए पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी नेक्सन फेसलिफ्ट

वर्तमान में टाटा नेक्सन दो इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें पहला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि दूसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो आगामी नेक्सन में नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही शोकेस किया था। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलेगा। यह गाड़ी डीजल इंजन में नहीं आएगी।

केबिन

केबिन में मिलेंगी वेंटिलेटेड सीटें 

नई टाटा नेक्सन के केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ एक नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। साथ ही इस लेटेस्ट कार में स्लीक AC वेंट, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और नए UI के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल भी दिया जाएगा। नई SUV में इलेक्ट्रिक सनरूफ, लेदर की सीटें और वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी।

सुरक्षा

ADAS तकनीक से लैस होगी नई नेक्सन 

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नेक्सन फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक और रिवर्स पार्किंग असिस्ट की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी इसमें ADAS तकनीक की भी पेशकश कर सकती है। कंपनी नई नेक्सन के ट्रिम नामकरण को सरल बनाने पर भी विचार कर रही है। मौजूदा कार XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux ट्रिम में आती है, जो ग्राहकों को थोड़ा भ्रमित करते हैं।

जानकारी

क्या होगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत? 

2023 टाटा नेक्सन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। हम उम्मीद करते हैं कि SUV मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो भारत में 7.8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) खरीदी जा सकती है।