
टाटा नेक्सन और नेक्सन EV फेसलिफ्ट 14 सितंबर को होंगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी फेसलिफ्टेड नेक्सन और नेक्सन EV को आधिकारिक तौर पर 14 सितंबर को पेश करेगी। गाड़ियों का एक्सटीरियर कर्व कॉन्सेप्ट के डिजाइन से प्रेरित है।
2023 टाटा नेक्सन में एक फ्रंट फेसिया होगा, जिसमें स्लीक LED DRLs और हेडलैंप के लिए गहरे सी-आकार के हाउस के साथ एक स्प्लिट क्लस्टर मिलेगा।
नई कार में मस्कुलर बोनट, वाई-आकार के पैटर्न, नया टेलगेट, नए इन्सर्ट और रिफ्लेक्टर के साथ एक अपडेटेड बंपर और नई LED टेल लैंप मिलेगी।
खासियत
नई नेक्सन के केबिन में किया है ये बदलाव
नई टाटा नेक्सन के केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलेगा।
लेटेस्ट कार में HVAC संचालन के लिए कैपेसिटिव कंट्रोल, स्लीक AC वेंट, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा होगी।
इसके अलावा, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और नए UI के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल कंसोल भी दिया जाएगा।
नेक्सन EV फेसलिफ्ट के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे पावरट्रेन विकल्प
फेसलिफ्टेड नेक्सन में 1.2-लीटर, 3-पॉट रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल (120ps/170Nm) और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क टर्बो डीजल इंजन (110ps/260Nm) मिलेगा।
पेट्रोल पावरट्रेन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलेगा। डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड AMT गिरयबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
फेसलिफ्टेड नेक्सन EV के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इनकी शुरुआती कीमत मौजूदा नेक्सन (7.80 लाख रुपये) और नेक्सन EV (16.49 लाख रुपये) से अधिक होगी।