टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट वेरिएंट्स के नए नामों के साथ आएगी, मौजूदा होंगे बंद
टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है। ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि कार निर्माता नई टाटा नेक्सन के लिए ट्रिम नामकरण को सरल बनाने पर विचार कर रही है। मौजूदा मॉडल के XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux ट्रिम आते हैं, जो ग्राहकों को थोड़ा भ्रमित करने वाले हैं। अब कंपनी इन्हें बंद कर नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ ट्रिम्स के आसान नाम देने की तैयारी कर रही है।
टाटा पंच जैसे हो सकते हैं वेरिएंट्स के नए नाम
जानकारी के मुताबिक, नई टाटा नेक्सन के वेरिएंट्स के नए नाम टाटा पंच के समान प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड, क्रिएटिव और कैमो जैसे हो सकते हैं। लॉन्च के समय यह केवल मुख्य ट्रिम स्तरों में पेश हाेगी, बाद में डार्क, जेट, काजीरंगा और रेड डार्क जैसे स्पेशल एडिशन पेश किए जाएंगे। गाड़ी में HD डिस्प्ले के साथ 360-डिग्री कैमरा, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे और शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।