क्रेटा को टक्कर देने टाटा लाएगी नई कार, नए इंजन पर कर रही है काम
क्या है खबर?
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स शानदार दौर से गुजर रही है। बाजारों में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी CNG और इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भारी निवेश भी कर रही है।
खबर है कि हुंडई क्रेटा को टक्कर देने कंपनी जल्द ही एक नई कार लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने बिलकुल नए इंजन पर काम करना शुरू कर दिया है।
2026 तक टाटा छह नई कारें पेश करने की योजना बना रही है।
नई कार
नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है टाटा मोटर्स
खबर है कि टाटा मोटर्स ने एक मिड साइज SUV पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी लंबाई 4.3 मीटर के करीब होगी।
कंपनी इसे साल के अंत तक पेश कर सकती है और भारतीय बाजार में यह SUV हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाईगुन, स्कोडा कुशाक और MG एस्टर को टक्कर देगी।
नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन आने वाली मिड-साइज SUV को भी पावर देगा। बता दें कि यह इंजन 160bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है।
नया इंजन
नए इंजन पर काम कर रही है टाटा मोटर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा मोटर्स ने 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन पर काम करना शुरू कर दिया है। इसका इस्तेमाल कंपनी अपने बड़े वाहनों में करेगी।
नया इंजन मौजूदा 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन पर आधारित होगा जिसे नेक्सन और अलट्रोज में इस्तेमाल किया जाता है।
यह एक 4-सिलेंडर वाला इंजन होगा जो सफारी और हैरियर को पावर देगा। कंपनी 2023 से पहले इस इंजन को पेश करने की योजना बना रही है।
जानकारी
देश में हो रही है टाटा की गाड़ियों की बंपर बिक्री
टाटा मोटर्स की नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। पिछले महीने इस कार की 12,000 से अधिक यूनिट की बिक्री हुई है।
सेल्स रिपोर्ट की तुलना करें तो पिछले 1-2 वर्षों से कंपनी लगातार प्रति माह लगभग 30,000 कारों की बिक्री कर रही है।
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दिसंबर में जबरदस्त उछाल देखी गई। ऐसा पहली बार हुआ जब इस सेगमेंट ने 2,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस महीने लॉन्च होगी टाटा की नई CNG कार
टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी टाटा टियागो CNG कार लॉन्च करेगी। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी थी।
इस कार के लॉन्च होने का इंतजार काफी लोग कर रहे हैं और इस बात का ध्यान रखते हुए इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है।
इसमें 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 85bhp की पावर और 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।