EV सेगमेंट में टाटा की बड़ी कामयाबी, पहली बार बिक्री का आंकड़ा 2,000 के पार
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में दिसंबर में जबरदस्त उछाल देखी गई। ऐसा पहली बार हुआ जब इस सेगमेंट ने 2,000 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया है।
कंपनी ने दिसंबर में कुल 2,255 EVs की बिक्री की, जो दिसंबर, 2020 में की गई 418 यूनिट्स बिक्री से 439 प्रतिशत ज्यादा है।
इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में आई जबरदस्त मांग इस बात का संकेत दे रहे हैं कि अब लोगों का रुझान इस ओर ज्यादा बढ़ रहा है।
मासिक बिक्री
नवंबर की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
अगर महीने-दर-महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की बात करें तो टाटा में नवंबर, 2021 में कुल 1,751 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की, जो दिसंबर, 2021 में हुई बिक्री से 29 प्रतिशत कम है।
इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त मांग को देखते हुए 5,592 यूनिट्स का उत्पादन किया।
यह आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 1,256 यूनिट्स का था। इस तरह कंपनी को इस ओर भी 345 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जानकारी
बाजार में मौजूद हैं टाटा की ये इलेक्ट्रिक कारें
वर्तमान में टाटा मोटर्स भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में अपनी बढ़त बनाए हुए है।
ब्रांड के पास वर्तमान में अपने लाइनअप में केवल दो इलेक्ट्रिक वाहन नेक्सन EV और टिगोर EV है। इसके अलावा कई EV पाइपलाइन में भी हैं।
टाटा अल्ट्रोज के इलेक्ट्रिक वर्जन को इस साल लॉन्च होने की उम्मीद है। वहीं, इसके बाद पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी आने की उम्मीद है।
इनके अलावा टाटा इन मॉडल्स के CNG विकल्पों पर भी काम कर रही है।
बयान
EV सेगमेंट में आई तेजी से हासिल हुआ मुकाम- शैलेश चंद्रा
टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा, "नेक्सन EV और टिगोर EV की लगातार बढ़ती मांग के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में आई तेजी ने इस मुकाम को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।"
उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ ही टाटा जल्द ही नेक्सन EV का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक बड़ा बैटरी विकल्प होगा और इसके परिणामस्वरूप अधिक ड्राइविंग रेंज होगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
फ्यूल सेगमेंट में भी मिली है उपलब्धि
फ्यूल सेगमेंट में भी दिसंबर का महिना टाटा मोटर्स के लिए काफी अच्छा रहा। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 के तीसरी तिमाही के दौरान 99,002 यूनिट्स बेचीं, जो दशक में सबसे ज्यादा तिमाही बिक्री है।
इसके अलावा टाटा ने साल 2021 में कुल 3.31 लाख यूनिट्स बेचीं, जो टाटा कि अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री है।
इसके साथ ही टाटा दिसंबर, 2021 में भारत में दूसरी सबसे अधिक बिक्री करने वाली कार निर्माता भी बन गई है।