टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार XPRES-T हुई लॉन्च, कीमत 9.75 लाख रुपये
टाटा के XPRES ब्रांड के तहत निर्मित इलेक्ट्रिक कार XPRES-T EV का पहला मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कार का पहला बैच गार्डन रिच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड कोलकाता को डिलिवर किया गया है। XPRES ब्रांड के तहत बनने वाले सभी वाहनों को खास बैजिंग टैग दिया जाएगा, जो इस वाहन को व्यक्तिगत प्रयोग होने वाले वाहनों से अलग बनाएगा। आइए जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में।
ऐरो पैटर्न ग्रिल से लैस नया लुक
इस कार को स्लोपिंग रूफलाइन, क्लोस्ड ट्राई ऐरो पैटर्न ग्रिल के साथ चार्जिंग सॉकेट, ब्लू एक्सेंट स्वेप्ट ब्लैक हेडलाइट और चौड़े एयर डैम के द्वारा डिजाइन किया गया है। इसके अलावा कार के चारों और बॉडी कलर्ड B पिलर्स, इलेक्ट्रिकली अडजेस्टेबल ORVMs और 14 इंच के स्टील एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के पिछले हिस्से में एक रूफ माउंटेड एंटीना और LED टेललैंप्स की सुविधा दी गई है। यह कार XM+ और XT+ वेरियंट में उपलब्ध है।
इलेक्ट्रिक इंजन से मिलेगी 213 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज
इस कार में 70 वाट का 3-फेस इंडक्शन मोटर फिट किया गया है, जो 41 हॉर्सपावर से 105Nm का टार्क उत्पन्न करता है। 16.5 किलोवाट की बैटरी पर इसकी ड्राइविंग रेंज 165 किलोमीटर जबकि 21.5 किलोवाट बैटरी पर इसकी ड्राइविंग रेंज 213 किलोमीटर की है।
कई सुविधाओं से युक्त कार का इंटीरियर
टाटा की इस नई कार में नीले रंग के हाइलाईट के साथ बड़ा केबिन दिया गया है। जिसमें, स्टेट ऑफ चार्ज मैटर, पावर विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, फैब्रिक सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सुविधा वाला हार्मन साउंड सिस्टम और एक मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील दिया गया है। हालांकि, इस कार में टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट कंसोल की सुविधा नहीं दी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कार में डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और ABS की सुविधा मौजूद है।
इस कीमत में उपलब्ध है यह कार
भारतीय वाहन बाजार में इस कार के XM+ मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये है, जबकि इसके XT+ मॉडल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.90 लाख रुपये तय की गई है। इसे देश भर के चुनिंदा डीलरशिप से बुक कर सकते हैं।