टाटा मोटर्स ने हासिल किया बड़ा मुकाम, देश में बना डाली 50 लाख पैसेंजर गाड़ियां
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने एक नया मुकाम अपने नाम किया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में 50 लाख पैसेंजर गाड़ियां बनाने का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने यह जानकारी दी है। सेमीकंडक्टर की कमी के संकट के बावजूद कंपनी पिछले तीन सालों में 10 लाख गाड़ियों का उत्पादन करने में सफल रही है। आइए जानते हैं इस बारे में क्या कुछ पता चला है।
1991 से गाड़ियां बना रही टाटा मोटर्स
बता दें कि साल में टाटा मोटर्स ने 1991 में भारतीय बाजार में कदम रखा था और 2004 तक कंपनी ने देश में 10 लाख गाड़ियों का उत्पादन कर लिया था। टाटा ने 20 लाख गाड़ियों के उत्पादन का आंकड़ा 2010 में पार किया था। वहीं 30 लाख का आंकड़ा 2015 और 40 लाख गाड़ियों के उत्पादन का आंकड़ा 2020 में पार किया था। भारतीय बाजार में अपने लाइनअप का विस्तार करते हुए कंपनी नई गाड़ियां भी उतारने वाली है।
एक महीने तक उत्सव मनाएगी कंपनी
टाटा मोटर्स 50 लाख पैसेंजर गाड़ियां बनाने की उपलब्धि पर देशभर में अपने ग्राहकों और कर्मियों के साथ जश्न मनाने के लिए अभियान चलाएगी। कंपनी अपनी सभी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और क्षेत्रीय कार्यालयों पर एक महीने तक उत्सव भी मनाएगी। इस अवसर का जश्न कंपनी ने अपनी मौजूदा गाड़ियों की मदद से 50 लाख फार्मेशन करके किया। इसमें टाटा अल्ट्रोज, नेक्सन, टाटा पंच, टियागो, टिगौर, टाटा हैरियर और टाटा सफारी जैसी गाड़ियां शामिल थी।
देश में 50,000 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी बेच चुकी है टाटा
टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में 50,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर ली है। कंपनी ने हाल ही में नेक्सन EV के रोल आउट के साथ ही यह मुकाम हासिल किया है। वर्तमान में कंपनी देश में तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों नेक्सन EV, टियागो EV और टिगौर EV की बिक्री करती है। वहीं पंच EV और अल्ट्रोज EV अभी पाइपलाइन में हैं। अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए टाटा मोटर्स जल्द ही सिएरा EV को भी लॉन्च कर सकती है।
हवा से चलने वाली गाड़ी बना चुकी है टाटा मोटर्स
एक दशक पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी हवा से चलने वाली वनकैट कॉन्सेप्ट कार को पेश कर दिया था। उस समय हवा से चलने वाली कार बनाना एक अनोखा कॉन्सेप्ट था। कई खरीदार इस गाड़ी के लॉन्च होने का इतंजार कर रहे थे। हालांकि, बाद में कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। कंपनी ने 2012 जेनेवा ऑटो एक्सपो में इस गाड़ी को पेश किया था। कंपनी की यह कार टाटा नैनो पर आधारित थी।