टाटा की गाड़ियां हुई महंगी, 11,500 रुपये तक बढ़े दाम
क्या है खबर?
भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने वाहनों की कीमतों में अधिकतम 11,500 रुपये तक इजाफा कर दिया है।
इसमें टाटा टियागो, टियागो NRG, टिगोर,अल्ट्रोज और नेक्सन की कीमतों को बढ़ाया गया है। वहीं, लाइन-अप में मौजूद टाटा सफारी, हैरियर, पंच, नेक्सन EV के दाम पहले की तरह ही हैं।
कंपनी के मुताबिक इनपुट लागत की वृद्धि का केवल एक छोटा सा हिस्सा बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों से लिया जा रहा है।
कार #1
टाटा टियागो और टिगोर
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद टाटा टियागो हैचबैक और टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार के सभी मैनुअल और AMT वेरिएंट 3,000 रुपये महंगे हो गए हैं। हालांकि, बढ़ोतरी में इसके बेस वेरिएंट XE को शामिल नहीं किया गया है।
दूसरी तरफ टाटा टियागो NRG के AMT वर्जन की कीमत में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
कार में 1,199cc का रेवोट्रॉन 1.2 लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कार #2
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV के चुनिंदा पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 11,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, टॉप-स्पेक XZ प्लस और XZA प्लस वेरिएंट को बढ़ोतरी से बाहर रखा गया है।
अपको बता दें भारत में नेक्सन के XE,XM, XZ, XZ प्लस और XZA प्लस वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। यह 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है और इनमें 6-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है।
कार #3
टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज की कीमतों में अधिकतम 8,500 रुपये तक इजाफा हुआ है। इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट में 1,500 रुपये से 5,500 रुपये के बीच बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी 400 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक है।
टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के अलग-अलग ट्रिम्स के लिए अब 2,500 रुपये से 8,500 रुपये तक ज्यादा पैसे देने होंगे।
वहीं, हाल ही में लॉन्च किए गए XE प्लस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें पहले की तरह ही रहेंगी।
न्यू लॉन्चिंग
अल्ट्रोज का नया मॉडल भी हो गया है पेश
कीमतों में इजाफे के साथ टाटा ने अल्ट्रोज के एक नए मॉडल EX प्लस को शामिल किया है।
इसे बेस मॉडल के नीचे रखा गया है और एक्स्ट्रा फीचर्स के रूप में इसमें चार स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, FM रेडियो, USB पोर्ट और चार्जर को शामिल किया गया है।
लग्जरी फीचर के लिए इसमें 8.89cm फ्लोटिंग डैशटॉप इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कीलेस एंट्री, मैनुअल एडजस्टेबल और ऑटोफोल्ड ORVM, इलेक्ट्रिक टेम्परेचर कंट्रोल, फॉलो मी होम और फाइंड मी फंक्शन को रखा गया हैं।