
टाटा सफारी गोल्ड एडिशन में क्या खास है?
क्या है खबर?
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी SUV टाटा सफारी का गोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है।
इस कार को 19 सितंबर से शुरु हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान पेश किया गया था।
कंपनी ने नई सफारी को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और वर्तमान में इसकी कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
आइये जानते हैं सफारी गोल्ड एडिशन के फीचर्स, जो इसे खास बनाते हैं।
रंग
मिलेगा फ्रॉस्ट व्हाइट और कॉफी बीन रंग का विकल्प
टाटा ने अपनी सफारी गोल्ड एडिशन को विशेष रूप से दो पेंट विकल्पों-फ्रॉस्ट व्हाइट और कॉफी बीन के साथ लॉन्च किया है।
कॉफी बीन शेड विशेष रूप से कार को बेहद शानदार लुक प्रदान करता है। इसमें अलग तरह के कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है परिणामस्वरूप, यह रंग अलग-अलग रोशनी में काला या भूरा भी दिखाई देता है।
थीम के अनुरूप सभी पेंट विकल्प में कार के बाहरी हिस्से को गोल्डन ब्रांडिंग और डिजाइन से सजाया गया है।
कार का लुक
कैसा है कार का लुक?
टाटा मोटर्स की सफारी गोल्ड एडिशन का डिजाइन बाजार में मौजूद टाटा सफारी जैसा ही है।
कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कार के पिछले हिस्से पर एक शार्क फिन एंटीना, एक रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स दिए गए हैं।
इंजन
टाटा सफारी में है पावरफुल इंजन
दमदार इंजन की वजह से टाटा सफारी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
टाटा सफारी गोल्ड में 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, यह इंजन 170hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
आपको बता दें कार का सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक अपरिवर्तित हैं, इसलिए गोल्ड एडिशन का ड्राइव अनुभव और प्रदर्शन इसके मानक टाटा सफारी के समान ही होगा।
नए फीचर्स
कार को मिले हैं ये नए फीचर्स
सफारी गोल्ड एडिशन में अधिक प्रीमियम वाटर बफ़ेलो लेदर सीटें दी गयीं हैं। अन्य वेरिएंट्स के विपरीत यह केबिन को अधिक लग्जरी बनाता है।
कार सीटों पर गोल्डन पैटर्न के डिजाइन इसके केबिन को और आकर्षक बनाता है।
कार की सबसे अनोखी बात यह है कि सफारी गोल्ड एडिशन पहली ऐसी कार है जो रियर सीट वेंटिलेशन के साथ आती है।
इस कार में अब हमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायरलेस ऐपल कारप्ले का सपोर्ट मिलता है।
जानकारी
क्या है कीमत?
भारत में टाटा सफारी के बेस-एंड XE मॉडल की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होकर, रेंज-टॉपिंग XZA+ गोल्ड AT ट्रिम की कीमत 23.17 लाख रुपये के बीच है। (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)