टाटा हैरियर फेसलिफ्ट देश में हुई लॉन्च, इन दमदार गाड़ियों से करेगी मुकाबला
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा हैरियर को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUVs को नए लुक और प्रीमियम केबिन के साथ उतारा है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में हैरियर को 5-स्टार रेटिंग मिली है। देश में यह गाड़ी किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और MG हेक्टर से मुकाबला करेगी। आइये इन गाड़ियों के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में हैं ये फीचर्स
टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेन्ट के साथ स्टीयरिंग व्हील्स और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैरियर फेसलिफ्ट पहले के समान 2.0-लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करने करने में सक्षम है। इसके केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है। देश में इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
किआ सेल्टोस: कीमत 10.89 लाख रुपये
किआ सेल्टोस भी टाटा हैरियर को टक्कर देगी। सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED DRLs, फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। मौजूदा इंजन के अलावा इसमें एक 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है। इसके केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग, बोस स्पीकर, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ वेन्टीलेटेड सीट्स की सुविधा दी गई है।
होंडा एलिवेट: कीमत 11.5 लाख से शुरू
होंडा एलिवेट बॉक्सी लुक के साथ आती है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। इस गाड़ी में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलता है। इसमें कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: कीमत 10.70 लाख रुपये
देश में नई टाटा हैरियर का मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से भी होगा। नई ग्रैंड विटारा काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई S-क्रॉस जैसी लगती है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए गए हैं। इसमें माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर जनरेट करने सक्षम है।
MG हेक्टर: कीमत 15 लाख रुपये से शुरू
नई का मुकाबला MG हेक्टर से भी होगा, जो काफी मस्कुलर दिखती है। इसमें बड़ी ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलते हैं। हेक्टर में 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 167hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें ADAS तकनीक नहीं दी गई है। इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वर्टिकल AC वेंट और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।