मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बिक्री 1 लाख के पार, पिछले साल हुई थी लॉन्च
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा SUV को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। देश में इसकी 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। यह नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध कंपनी की हाइब्रिड कार है। इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। इसी साल जनवरी में कंपनी ने इस गाड़ी का CNG वर्जन भी लॉन्च किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कब-कब बिकी कितनी यूनिट्स?
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 4,769 यूनिट्स की बिक्री एक महीने में ही हो गई थी। इस साल मार्च तक इसकी कुल 50,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। सितंबर महीने तक इसकी एक लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। यानी हर महीने इसकी औसतन 8,166 यूनिट बिकी हैं। बता दें कि ग्रैंड विटारा हर महीने देश में सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 SUVs की लिस्ट में शामिल है।
कैसा है ग्रैंड विटारा का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ग्रैंड विटारा काफी हद तक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई S-क्रॉस जैसी लगती है। इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में दिए गए हैं ये फीचर्स
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) दिया गया है। यह एक छोटी स्क्रीन होती है, जो गाड़ी चलाते समय ड्राइवर का ध्यान भटकने से बचाती है। साथ ही इस गाड़ी में ड्यूल टोन डैशबोर्ड के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा, पार्किंग कैमरा, सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी दिया गया है।
हाइब्रिड इंजन के साथ आती है यह गाड़ी
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें चार ड्राइविंग मोड्स ऑटो, स्पोर्ट्स, स्नो और लॉक दिए गए हैं। यह गाड़ी CNG इंजन के विकल्प में भी आती है।
क्या है मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत?
भारतीय बाजार में इस SUV के बेस मॉडल को 10.70 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 19.20 लाख रुपये है। साथ ही इसके CNG मॉडल की कीमत 13.05 लाख (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) रुपये है
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है, जो भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से मुकाबला करती है। जिनकी कीमतें क्रमशः 10.87 लाख रुपये और 10.90 रुपये एक्स-शोरूम है। टोयोटा भी इस गाड़ी के रिबैज मॉडल टोयोटा हाईराइडर की बिक्री करती है। यह गाड़ी भी पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई थी। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 10.86 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) है।