
टाटा मोटर्स ने रजिस्टर कराया 'फ्रेस्ट' नाम, आगामी कर्व मॉडल के लिए हो सकता है इस्तेमाल
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नया 'फ्रेस्ट' नाम रजिस्टर करवाया है। रिपोर्ट्स की मानें कंपनी इस नाम का इस्तेमाल आगामी कर्व मॉडल के लिए कर सकती है।
टाटा इस साल के अंत तक देश में अपनी टाटा कर्व SUV लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने वाली थी। देश में यह गाड़ी किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा से मुकाबला करेगी।
आइये इसके फीचर्स जानते हैं।
लुक
कैसे दिखती है नई टाटा कर्व?
डिजाइन के मामले में आने वाली नई टाटा कर्व SUV में एक नया फ्रंट फेसिया देखने को मिलता है, जिससे टाटा के पारंपरिक ग्रिल डिजाइन को हटा दिया गया है। टाटा लोगो के ऊपर एक LED पट्टी से जुड़े दोनों तरफ LED DRL हैं।
वहीं बंपर के किनारों पर क्लस्टर हैं। साथ ही बंपर के निचले हिस्से को ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है, जबकि एयर डैम को कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।
पावरट्रेन
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
टाटा मोटर्स की अपकमिंग SUV को 3 पावरट्रेन के विकल्प में पेश करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी को इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और CNG वेरिएंट में लाएगी। कर्व EV एक बार चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
वहीं के ICE वर्जन में 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प होंगे।
कंपनी इसी इंजन को CNG-किट के साथ जोड़ेगी।
फीचर्स
टाटा कर्व में मिलेगा 5-सीटर केबिन
टाटा की नई कर्व SUV के 5-सीटर केबिन में ओम्ब्रे इफेक्ट वाले फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए दो बड़ी फ्रीस्टैंडिंग स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ब्लू थीम, AC वेंट्स के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल, ड्राइव मोड और फ्रंट आर्म-रेस्ट भी है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
भारतीय बाजार में टाटा कर्व की कीमत की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इस गाड़ी की कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू होगी, वहीं इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 20 लाख रुपये के आस-पास उतारा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक साल में टाटा मोटर्स ने फाइल किए हैं 158 पेटेंट
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 158 पेटेंट फाइल किया है। इनमे से 71 पेटेंट को मंजूरी भी मिल चुकी है।
यह पहली बार है, जब कंपनी ने इतनी बड़ी संख्या में पेटेंट फाइल किए हैं।
दायर किए गए पेटेंट में नए पावरट्रेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सुरक्षा और इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण शामिल है।
पिछले साल ही टाटा मोटर्स ने गाड़ियों के लिए स्टाईजर, बोविटा, ऑरोर और शिओमारा नाम ट्रेडमार्क कराया था।