Page Loader
टाटा मोटर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में फाइल किए 158 पेटेंट
टाटा ने फाइल किये रिकॉर्ड फाइल किए 158 पेटेंट

टाटा मोटर्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक साल में फाइल किए 158 पेटेंट

लेखन अविनाश
Apr 25, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने जानकारी दी कि वह वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 158 पेटेंट फाइल करने में कामयाब रही है। कंपनी के इतिहास में यह पहली बार है, जब उसने इतनी बड़ी संख्या में पेटेंट फाइल किए हैं। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा फाइल किए गए सभी पेटेंट में से 71 पेटेंट को मंजूरी भी मिल चुकी है। आइए, इस बारे में जानते हैं।

बयान

कंपनी ने अपने बयान में क्या कहा? 

कंपनी की तरफ से इस पर बयान जारी कर कहा गया कि दायर किए गए पेटेंट में नए पावरट्रेन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सुरक्षा और इलेक्ट्रिक वाहन का निर्माण शामिल है। इस बारे में बात करते हुए टाटा मोटर्स के अध्यक्ष राजेंद्र पेटकर ने कहा, "हमने नए ऊर्जा समाधान, सुरक्षा, उत्पादों के प्रदर्शन, लागत और डिजिटलाइजेशन के क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक और सुविधओं के साथ नए मानक स्थापित किए हैं।" भारतीय बाजार में कंपनी कई नए उत्पाद पेश करने वाली है।

ट्रेडमार्क

इन नामों को पहले ही ट्रेडमार्क कर चुकी है कंपनी

पिछले साल ही टाटा मोटर्स ने गाड़ियों के लिए चार नए नाम स्टाईजर, बोविटा, ऑरोर और शिओमारा को ट्रेडमार्क कराया था। संभावना है कि टाटा ने ये नाम अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक कारों के लिए ट्रेडमार्क कराए हैं। हालांकि, यह भी देखा गया है कि कंपनी ट्रेडमार्क वाली सभी चीजें लॉन्च नहीं कर रही। टाटा ने 'कर्व' के साथ 'स्लीक' नाम भी ट्रेडमार्क कराया था, लेकिन अभी तक स्लीक की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर जोर दे रही है कंपनी

टाटा इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी आने वाले कुछ सालों में 10 नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है। हालांकि, पूरे पोर्टफोलियो की जानकारी अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले पांच सालों में EV सेगमेंट में 15,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी टाटा पंच, टाटा हैरियर और कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है।

न्यूजबाइट्स प्लस

टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल पर चल रहा काम

इस समय टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल पर काम कर रही है। इसमें अल्ट्रोज के समान डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) की सुविधा मिलेगी। नई नेक्सन की स्पाई तस्वीरों में पता चला है कि इसमें DCT के साथ पैडल शिफ्टर्स जोड़ा है। इस मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट में पार्क मोड भी होगा। कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्लू अपहोल्स्ट्री और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।