
टाटा कर्व की दमदार सस्पेंशन क्षमता आई नजर, जारी हुआ एक और टीजर
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अगले महीने अपनी कूपे-SUV कर्व से पर्दा उठाने जा रही है। इससे पहले कार निर्माता गाड़ी के टेस्टिंग के वीडियो जारी कर इसकी खूबियां प्रदर्शित कर रही है।
रेगिस्तान, बर्फीली पहाड़ियों और गहरे पानी में टाटा कर्व की क्षमता दिखाने के बाद टाटा ने अब इसका खराब सड़कों पर टेस्टिंग का वीडियो जारी किया है।
इसमें क्षतिग्रस्त और गड्ढों से भरी सड़क पर यह गाड़ी दमदार सस्पेंशन सिस्टम की बदौलत आरामदायक सवारी प्रदान करती नजर आती है।
फीचर
ऐसे होंगे कर्व के फीचर
टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो इसमें पूरी चौड़ाई में फैली पतली LED लाइट बार मिलेगी, जो LED DRLs के रूप में कार्य करेगी। यह नेक्सन से बड़ी, लेकिन हैरियर से छोटी होगी।
फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए डैशबोर्ड पर 2 डिस्प्ले मिलेंगे।
कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन पहले लॉन्च होगा और ICE मॉडल बाद में आएगा। इनकी कीमत क्रमश: 11 लाख और 18 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
खराब सड़कों पर ऐसे दौड़ेगी कर्व
Masters the most rugged roads — smooth on every terrain.#TATACurvv & #TATACURVVev – shaped for extreme performance.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 14, 2024
An SUV coupé #ComingSoon.#SUVCoupe #ShapedForYou #TATAev #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/TJJCMoc7p4