Page Loader
टाटा कर्व 7 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 
टाटा कर्व अगले महीने लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@manav_sinha)

टाटा कर्व 7 अगस्त को होगी भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा 

Jul 13, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने अपनी कर्व SUV-कूपे की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है। इस गाड़ी आधिकारिक तौर पर 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। 5-सीटर टाटा कर्व पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। सबसे पहले कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत घोषित होने की उम्मीद है और ICE मॉडल इस साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह नेक्सन के प्लेटफॉर्म के संशोधित वर्जन पर आधारित है, लेकिन कूपे जैसी छत इसे आकर्षक बनाती है।

डिजाइन 

ऐसा होगा कर्व का डिजाइन 

कर्व के फ्रंट फेसिया में एक हाई-सेट बोनट पर पूरी चौड़ाई में फैली एक पतली LED लाइट बार मिलेगी, जो LED DRLs के रूप में कार्य करेगी। ऐसा ही लाइटिंग सेटअप पीछे की तरफ होगा। यह नेक्सन से बड़ी, लेकिन हैरियर से छोटी होगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए डैशबोर्ड पर 2 डिस्प्ले मिलेंगे। स्टीयरिंग व्हील को मौजूदा मॉडल्स से उधार लिया जा सकता है और यह पैडल शिफ्टर्स से लैस होगा।

पावरट्रेन 

कर्व में मिलेंगे ऐसे पावरट्रेन विकल्प 

कर्व में एक 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। ट्रासंमिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इलेक्ट्रिक कार में 500 किलोमीटर तक की रेंज देने वाली बैटरी दी जा सकती है। इसमें लेवल-2 ADAS, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटो हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, एंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और एयर प्यूरीफायर की सुविधा दी जा सकती है। कर्व ICE और EV की कीमत क्रमश: 11 लाख और 18 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।