टाटा ने कर्व के ICE वर्जन से उठाया पर्दा, जानिए कब घोषित होगी कीमत
टाटा मोटर्स ने आज (7 अगस्त) को अपनी कर्व के ICE वर्जन से पर्दा उठा दिया है। इसके लिए चुनिंदा डीलर्स पर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कर्व को 4 वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अकांप्लिश्ड वेरिएंट में पेश किया गया है। कार निर्माता ने इस गाड़ी की कीमत 2 सितंबर को घोषित करेगी। इस SUV-कूपे को 6 रंग विकल्प- डेटोना ग्रे, प्रिस्टिन व्हाइट, फ्लेम, ओपेरा ब्लू, प्योर ग्रे और गोल्ड एसेंस में पेश किया गया है।
ऐसा है कर्व का डिजाइन
टाटा कर्व के लुक की बात करें तो यह ढलान वाली छत के साथ SUV-कूपे लुक में आती है, जिसमें बोनट पर कनेक्टेड LED DRL पट्टी और इसके नीचे हेडलाइट्स स्थित है। इसके साथ ही लेटेस्ट कार की ग्रिल आधी-आधी विभाजित है और इसमें बॉडी कलर इंसर्ट दिया गया है। इसके अलावा मोटे व्हील आर्च और मजबूत स्लाइड क्लैडिंग, पंखुड़ी जैसे 18-इंच के अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल और पीछे पूरी चौड़ाई में आकर्षक LED लाइट बार मिलती है।
इन सुविधाओं से लैस है कर्व
इंटीरियर की बात करें तो आरामदायक केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, हवादार सीट,ऑटो-डिमिंग IRVM, वायरलेस चार्जर, SOS कॉल, रियर AC वेंट, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एयर प्यूरीफायर और ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर दिए गए हैं।
3 पावरट्रेन विकल्पों में उतरी कर्व
कर्व को नए एडेप्टिव टेक फॉरवर्ड लाइफस्टाइल आर्किटेक्चर (ATLAS) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें 2 इंजन विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक नया हाइपीरियन 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन (125hp/225Nm) और दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (119bhp/170Nm) और तीसरा 1.5-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन (117bhp/260Nm) दिया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। SUV की शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और यह सिट्रॉन बेसाल्ट से मुकाबला करेगी।