टाटा कर्व की कीमत का कल होगा ऐलान, जानिए कितनी हाेगी
टाटा मोटर्स कल (2 सितंबर) को अपनी कर्व कूपे-SUV के ICE मॉडल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है। पिछले महीने की शुरुआत में कार निर्माता ने टाटा कर्व EV को लॉन्च करने के साथ इसके पेट्रोल-डीजल संचालित मॉडल से भी पर्दा उठाया था। अब इसकी कीमत का ऐलान किया जाना है। टाटा कर्व को 8 वेरिएंट- स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ S, क्रिएटिव, क्रिएटिव S, क्रिएटिव+ S, एक्म्पलिश्ड S और एक्म्पलिश्ड+ A में पेश किया जाएगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी कर्व
टाटा कर्व को ढलान वाली छत के साथ SUV-कूपे लुक दिया है, जिसमें बोनट पर कनेक्टेड LED DRL पट्टी और इसके नीचे हेडलाइट्स स्थित है। फीचर्स की बात करें तो, इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट 12.3-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील से लैस है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में वायरलेस चार्जर, टच-आधारित HVAC पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM और JBL साउंड सिस्टम मिलेगा।
इतनी हो सकती है कर्व की कीमत
कर्व 3 पावरट्रेन विकल्पों- 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर TGDi हाइपरियन पेट्रोल और 1.5-लीटर क्रायोजेट डीजल इंजन में पेश होगी। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसमें 6 रंगों- गोल्ड एसेंस, फ्लेम रेड, प्रिस्टिन व्हाइट, प्योर ग्रे, डेटोना ग्रे और ओपेरा ब्लू का विकल्प दिया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है और यह सिट्रॉन बेसाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी।