
टाटा अविन्या बनेगा एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक ब्रांड, कंपनी के अधिकारी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में अविन्या कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया था और तब माना जा रहा था कि यह एक उत्पादन मॉडल के रूप में सड़कों पर नजर आएगी।
अब साफ हो गया कि यह एक एकल वाहन नहीं होगा, बल्कि एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक ब्रांड होगा। इसके तहत कई कारें और SUVs पेश होंगी।
कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने इसकी पुष्टि की है। कारों की अविन्या रेंज टाटा के जनरेशन-3 EV आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।
बयान
अविन्या काॅन्सेप्ट को लेकर यह कहा
ऑटोकार इंडिया के बातचीत में विवेक श्रीवत्स ने कहा, "अविन्या एकल मॉडल नहीं बनने जा रही है, यह एक ब्रांड है और हम उस ब्रांड के तहत कई उत्पाद तैयार करेंगे।"
कंपनी के मुताबिक, अविन्या रेंज में विभिन्न आकार और बॉडी स्टाइल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से SUV और MPV शामिल होंगी।
इन गाड़ियों में एक बोर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म शामिल होगा और पहला मॉडल 2025 के अंत में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।
उत्पादन
टाटा के नए प्लांट में होगा अविन्या कारों का उत्पादन
अविन्या श्रेणी की कारों का निर्माण तमिलनाडु में टाटा के आगामी नए प्लांट में किया जाएगा, जिसके लिए कंपनी ने हाल ही में 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यह प्लांट रानीपेट में लगने की संभावना है और सूत्रों का कहना है कि टाटा इसका इस्तेमाल जगुआर लैंड रोवर (JLR) की इलेक्ट्रिक कारों के उत्पादन के लिए भी कर सकती है।
JLR के मॉड्यूलर EMA आर्किटेक्चर सभी अविन्या कारों का बेस बनेगा, जिसके लिए टाटा JLR को रॉयल्टी देगी।