टाटा अल्ट्रोज को मिलेगा नया XM+ (S) वेरिएंट, जल्द होगा लॉन्च
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स अपनी अल्ट्रोज हैचबैक का नया XM+ (S) वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। नया वेरिएंट पेट्रोल, डीजल इंजन के साथ CNG विकल्प में भी पेश होगा। यह XM+ और XT वेरिएंट के बीच एक नया मिड-स्पेक वेरिएंट है, जिसमें एक शार्कफिन एंटीना, एक तराशा हुआ रूफ लाइनर और रेन-सेंसिंग वाइपर मिलेगा। वहीं CNG वर्जन में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सनरूफ का फीचर अलग से होगा।
नए वेरिएंट में मिलेंगे ये खास फीचर
टाटा अल्ट्रोज के नए वेरिएंट में 1.2-लीटर NA पेट्रोल मिलेगा, जो 88bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह CNG मोड पर 74bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन 88bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क देगा। यह गाड़ी हाइपर-स्टाइल व्हील्स, लेदरेट सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल और एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट जैसी सुविधाएं से लैस होगी। नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।