Page Loader
2023 सुजुकी SV650 नियो-रेट्रो अवतार में हुई लॉन्च, जानें डिजाइन और क्षमता से जुड़ी खास बातें
2023 सुजुकी SV650 आती है एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ (तस्वीर: सुजुकी)

2023 सुजुकी SV650 नियो-रेट्रो अवतार में हुई लॉन्च, जानें डिजाइन और क्षमता से जुड़ी खास बातें

Sep 16, 2022
02:00 pm

क्या है खबर?

सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय नियो-रेट्रो मिडिलवेट मोटरसाइकिल SV650 के 2023 मॉडल की लॉन्चिंग कर दी है। इस मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट 'स्टैंडर्ड' और 'ABS' में पेश किया गया है। अपडेटेड मॉडल तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध है: ग्लास स्पार्कल ब्लैक, सॉलिड आयरन ग्रे और मैटेलिक रिफ्लेक्टिव ब्लू। जापानी ब्रांड सुजुकी ने अपनी इस रोडस्टर को कई बदलावों के साथ नया लुक तो दिया है, लेकिन इसमें पिछली जनरेशन वाला इंजन ही बरकरार रखा गया है।

मांग

बंद होने के बाद 2017 में फिर लॉन्च हुई थी यह बाइक

1999 में पहली बार सुजुकी ने अमेरिका सहित दुनिया के कई बाजारों में SV650 मोटरसाइकिलों की रेंज पेश की थी। इस बाइक ने आधुनिक युग की स्पोर्टी रोडस्टर मोटरसाइकिल वाले डिजाइन के साथ-साथ 1970 के दशक के नियो-रेट्रो लुक की याद को भी बरकरार रखने की कोशिश की। जापानी बाइक निर्माता ने 2009 की शुरुआत में इस मॉडल को SFV650 ग्लेडियस के साथ बदल दिया था, लेकिन पुराने फैशन लुक्स की मांग के कारण 2017 में इसे वापस लाया गया।

डिजाइन

इस रोडस्टर बाइक में है गोल हेडलैंप और सिंगल सीट

2023 सुजुकी SV650 को एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है। इसमें एक 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक, क्रोम से घिरे गोल LED हेडलैंप, एक चौड़ा हैंडलबार, कोणीय आकार में रियर-व्यू-मिरर, पीछे की ओर उठी हुई सिंगल-सीट, उठा हुआ सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक पतली LED टेललाइट मिलती है। बाइक में फुल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में डनलप रोड स्मार्ट III टायर के साथ 17 इंच के एल्यूमीनियम अलॉय व्हील दिये गए हैं।

जानकारी

सुजुकी की इस बाइक में है 654cc का इंजन

2023 SV650 में यूरो 5-मानक अनुपालन करने वाला 645cc लिक्विड-कूल्ड, DOHC, V-ट्वीन इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन अधिकतम 73hp की पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

सेफ्टी

मोटरसाइकिल में है डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS की सुविधा

राइडर की सुरक्षा के लिये 2023 मॉडल SV650 को बेहतर ब्रेकिंग क्षमता के लिए आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS और चार-पिस्टन टोकिको कैलिपर्स से लैस किया गया है। मोटरसाइकिल में राइड कम्फर्ट बढाने के लिये सस्पेन्शन पर भी ध्यान दिया गया है। इसमें आगे की ओर 41mm टेलिस्कोपिक सस्पेन्शन और पीछे के छोर पर एक लिंक-टाइप मोनो-शॉक यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।

जानकारी

2023 सुजुकी SV650 की कीमत

अमेरिकी बाजार में, 2023 सुजुकी SV650 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट 7,399 डॉलर यानी लगभग 5.9 लाख रुपये और टॉप स्पेक ABS ट्रिम 7,849 डॉलर यानी लगभग 6.25 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सुजुकी SV650 को बाजार में मुख्य रूप से कावासाकी Z650 RS से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। कावासाकी की यह मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में भी उपलब्ध है, जिसका इस साल ऐनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च किया गया था। Z650 RS में 649cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो बहुत हद तक सुजुकी SV650 के समान ही क्षमता रखता है। इसमें भी ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही जोड़ा गया है।