ट्रायम्फ ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल की नई रेट्रो बाइक, जानिए इसके फीचर्स
ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी ने देश में अपनी बोनविले स्पीडमास्टर मोटरसाइकिल के 2023 वेरिएंट को पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है। हाइलाइट्स के लिए, बाइक को रेट्रो-प्रेरित लुक दिया गया है। इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी उपलब्ध है। यह बाइक 1200cc के पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आई है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
रेट्रो लुक के साथ आई है बाइक
2023 ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर को ट्यूबलर स्टील ट्विन-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक बड़ा एग्जॉस्ट सिस्टम, एक पिलर ग्रैब रेल और गोल साइड मिरर दिए गए हैं। बाइक में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसे चार रंगों- जेट ब्लैक, कॉर्डोवन रेड और सैफायर ब्लैक और फ्यूजन व्हाइट शेड्स के विकल्प में लॉन्च किया है।
पावरफुल 1200cc इंजन के साथ आती है बाइक
ट्रायम्फ की बाइक्स अपने दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी 2023 ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1200cc का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन 6,100rpm पर अधिकतम 76.9hp की पावर और 4,000rpm पर 106Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इन धांसू फीचर्स से लैस है बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ 47mm शोवा फोर्क्स और पीछे के छोर पर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह बाइक टूरिंग के लिए बनाई गई है और इस वजह से यह आरामदायक है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारत में 2023 ट्रायम्फ बोनेविले स्पीडमास्टर जेट ब्लैक मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपये से शुरू है, जो फ्यूजन व्हाइट शेड के लिए 12.35 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में दो नई बाइक्स 2023 स्पीड ट्विन 900 और स्क्रैम्बलर 900 लॉन्च की थी। दोनों ही बाइक्स को मैट सिल्वर, आइस कार्निवल रेड और जेट ब्लैक रंगों के विकल्प में लाया गया था। देखने में भी ये बाइक्स काफी हद तक एक जैसी हैं। इनमें 900cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। स्पीड ट्विन 900 को 8.35 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 900 को 9.45 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।